बेलगाम कानून व्यवस्था बिहार में

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बेलगाम कानून व्यवस्था बिहार में

आलोक कुमार 

पटना.बिहार विधानसभा चुनाव के दरम्यान केंद्र व राज्य के सत्ताधारी नेताओं के द्वारा तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल 1990 से 2005 को जंगलराज कहते नहीं थकते थे.अब तो बेकाबू कानून व्यवस्था को लेकर सत्ताधारी नेताओं  की बोलती बंद हो गयी है.लालू यादव के पुत्र व नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने ट्वीट कहकर कहा है कि बिहार में महाजंगल राज आ गया है.खुद ही देख लीजिए.

दानापुर में पूर्व पार्षद पति की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा में दो व्यक्तियों की गोली मार हत्या

पटना में फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

अररिया में मुंशी की गोली मारकर हत्या

नवादा में पिता की हत्या, बेटी ग़ायब

नालंदा में जज पर अपराधियों का हमला

छपरा में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या

आरा में दवा व्यवसायी की हत्या

पटना के दो व्यवसायियों का अपहरण

सासाराम में पेट्रोल मालिक की हत्या

दरभंगा में 10 करोड़ का सोना लूटा व

बेगूसराय के तीन बैंको में लूट.कटाक्ष करते हुए कहा कि चारों तरफ़ बिहार में महाराज का मंगलराज है.BJP शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है.पटना के ईंट व्यवसायी योगेंद्र कुमार की हत्या उसस वक्त कर दी गई थी, जब वे अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना के नकरदेवा गांव से अपनी भतीजी की शादी में भाग लेने के बाद स्कार्पियो से पटना लौट रहे थे. इस हत्याकांड पर से पर्दा हाते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मौके पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय भी मौजूद थे.


सिटी एसपी राजेश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि पटना के ईंट व्यवसायी योगेंद्र कुमार की हत्या उनके सगे छोटे साढू मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के चतुरसी गांव निवासी कृष्णमुरारी ने सुपारी किलर्स से कराई थी.हत्या का कारण जमीन की खरीद-बिक्री का विवाद बताया जा रहा है.इस मामले में शूटर शिवहर जिला के तरियानी गांव निवासी रतन कुमार, सीतामढ़ी जिला के भोरहां गांव निवासी शांतनु कुमार सिंह , सिवाईपट्टी गांव के मिथुन कुमार व चतुरसी गांव के मिंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिंटू हत्या आरोपित कृष्णमुरारी का भाई है. इसके पास से एक पिस्टल, दो कट्टे व तीन कारतूस बरामद हुए हैं.वहीं हत्याकांड में प्रयुक्त दोनों बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. जबकि कृष्णमुरारी सहित अन्य आरोपित फरार हैं.

सिटी एसपी ने बताया कि पटना में योगेंद्र की लगभग दो कठ्ठा जमीन है.उसे उसका छोटा साढू खरीदना चाह रहा था.इसके लिए उसने रुपया भी दे दिया था.योगेंद्र जमीन रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.शिवहर में इस हत्याकांड की पहले पूरी साजिश रची गई. हत्याकांड से पहले योगेंद्र को फोन कर उससे 50 लाख रंगदारी मांगी थी.रंगदारी नहीं देने पर शिवहर के नारायण सिंंह जैसा हश्र करने की धमकी दी गई थी.गोली मारने वाले शांतनु की पहचान घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज में उसकी जैकेट से हुई. पुलिस ने उसके घर से जैकेट बरामद कर लिया है। डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में पानापुर ओपी, मीनापुर व सिवाईपर्टी थानाध्यक्ष की टीम ने इस हत्याकांड का उदभेदन किया है.

भोजपुर जिले में चार और जमुई में पांच लोगों की हत्या आज कर दी गयी.बिहार सरकार भलेे ही राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था और सुशासन की बात कर रही हो, लेकिन उनके यह दावे प्रदेश के भोजपुर जिले में खोखले साबित हो रहे हैं. बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है.भोजपुर जिले में कुछ ही घंटे के भीतर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 4 लोगों को गोली मार दी है, जिससे जिले में सनसनी फ़ैल गई है. लॉ एंड आर्डर फेल होने के कारण पुलिस की कार्यशैली और लोगों की जान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.


भोजपुर 

पहली घटना भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना इलाके की है, जहां विष्णु नगर मुहल्ले में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त से मिलने गया था, इस दौरान बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 



दूसरी घटना भोजपुर के बिहियां थाना इलाके की है, जहां कर्जा गांव में अपराधियों ने एक अन्य युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. युवक अपने घर के बाहर खड़ा था. इस दौरान अपराधी आये और उसे गोली मारकर चलते बने. गोली का छर्रा लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इसे भी इलाज के लिए हॉस्पटल में भर्ती कराया गया है. 


तीसरी घटना भोजपुर के गड़हनी थाना इलाके की है, जहां पोसवा गांव में अपराधियों ने 32 साल के एक युवक को गोली मार दी. हालांकि इसकी जान बच गई. घायल अवस्था में इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बारे में भी जानकारी मिली है कि अपराधियों ने आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है.

चौथी घटना बीती देर रात की है. भोजपुर जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां मोड़ के पास बेखौफ अपराधियों ने एसएसबी के एक जवान को गोली मार दी. इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि अपराधी जवान की बाइक लूटने की कोशिश कर रहे थे. जिसका विरोध करने पर एसएसबी जवान को उन्होंने गोली मार दी. गोली सीने के पास लगी, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसएसबी का जवान जगदीशपुर की तरफ से भगीना को छोड़कर लौट रहा था, तब तक दावां मोड़ के समीप बदमाशों ने उनकी बाइक छीनने की कोशिश की.  इस बीच बदमाशों ने एसएसबी के जवान और बिहिया थाना क्षेत्र के सदासीटोला के रहने वाले मनदेव सिंह के बेटे रमेश कुमार को गोली मार दी. घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि एसएसबी जवान के कंधे में गोली लगी है. इलाज आरा में चल रहा है.


इन सभी घटनाओं की जांच में भोजपुर पुलिस जुटी हुई है. अब तक किसी भी मामले में एक भी अपराधी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. भोजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 



पहली घटना जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग की है. जहां काकन गांव के पास दो बाइक से आए चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने चाय व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. बताया जाता है कि मृतक सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी गया महतो का पुत्र देवेंद्र महतो था. वह जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के काकन गांव के समीप एक चाय की दुकान चलाता था. तभी अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.स्थानीय लोगों ने बताया कि जब देवेंद्र अपनी दुकान में व्यस्त था, तभी दो बाइक पर आए चार हथियारबंद अपराधियों ने देवेंद्र के सिर में एक-एक कर चार गोलियां दाग दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के एनएच 333 पर सड़क जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों ने बताया कि सभी अपराधी लखीसराय की तरफ से आए थे.

 घटना जमुई जिले के गिद्धौर स्थित सेवा गांव की है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 45 साल के मो. नौशाद अंसारी उर्फ कारू के रूप में की गई है. मो. नौशाद अंसारी उर्फ कारू सोनो बाजार गोविंद सिंह चौक घर पैसे से गैस वेल्डिंग का दुकान चलाता था. बताया जा रहा है कि मो. नौशाद अंसारी सोमवार की सुबह 8 बजे से गायब था. रात में 8 बजे के करीब उसने कहा कि मैं गिद्धौर स्थित सेवा गांव में हूं, मुझे कुछ लोग फांसी लगा देंगे. इतना बोलने के बाद उसका फोन कट गया. उसके बाद से ही परिजन तलाश में जुट गए. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सुबह स्थानीय लोगों द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार को सूचना मिली कि गिद्धौर और चोरा के बीच रेलवे ट्रैक के पास गंगासागर आहार के पास बबूल के पेड़ से लटका मो. नौशाद अंसारी का शव मिला.


तीसरी घटना जमुई जिले के चकाई थाना इलाके की है, जहां रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी चरका पत्थर इलाके में अज्ञात लोगों ने एक ताड़ी विक्रेता की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रडीह पंचायत के पिपरा गांव निवासी और ताड़ी विक्रेता श्यामलाल मुर्मू 50 वर्ष मंगलवार की अगले सुबह 5:00 बजे अपने घर से ताड़ी लाने के लिए रंगमटिया गांव की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पाटजोरी स्थित चरका आहार के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने ताड़ी विक्रेता को अपने कब्जे में ले लिया और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.


इधर ताड़ी विक्रेता जब अपने गंतव्य स्थान की ओर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पता चला कि मृतक का शव चरका पत्थर कच्ची सड़क के सामने फेंका हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि श्याम लाल का गर्दन रेता हुआ शव पड़ा हुआ है. शव के समीप ही मृतक का हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक, खैनी का चुनौटी, मफलर आदि पड़ा हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

चौथी घटना जमुई जिले के सोनो प्रखंड का है, जहां चरका पत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के मोरबैया पहाड़ी के पास एक महिला की हत्या कर दी गई. चरका पत्थर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरबैया पहाड़ी के पास एक विवाहिता का शव पड़ा है. चरकापत्थर थानाध्यक्ष के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि हत्या का कारण क्या है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों की पुष्टि हो पाएगी. लाश स्थिति को देखते हुए आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले अपराधियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे मार दिया गया. वहीं दूसरी ओर यह मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. तत्काल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पांचवी घटना जमुई के सिकंदरा थाना इलाके की है, जहां खड्डी सिकंदरा मार्ग के कोढ़नी नदी के पास अज्ञात हमलावरों ने शिक्षक मकेश्वर यादव की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने शव को जबरन अपने कब्जे में  लेने का प्रयास किया, तभी ग्रामीण उग्र हो गए और ग्रामीणों और प्रशासन के बीच नोकझोंक हो गई.

इसी दौरान ग्रामीणों के डंडे से बीएमपी-वन का एक जवान घायल हो गया, जिससे गुस्साए गोरखा के जवानों ने लगभग 10 से 12 राउंड राउंड फायरिंग की और प्रशासन ने मृतक की पत्नी और बेटे को जमकर पीटा. परिजनों की पिटाई से गुस्साए परिजनों ने शव को सिकंदरा मुख्य चौक पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और काम में लापरवाही को लेकर सिकंदरा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :