विवादों में घिरा भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

विवादों में घिरा भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार

कृष्ण कल्पित 

नटरंग फाउंडेशन और कृष्णा सोबती निधि का संचालन पहले से ही रज़ा फाउंडेशन के पास है . अशोक वाजपेयी का कॉरपोरेट प्रेम कोई छुपा हुआ नहीं है . वे पिछले बीस बरसों से देश के कॉरपोरेट-सेक्टर से कला-संस्कृति में पैसा लगाने की गुहार करते दिखाई पड़ रहे हैं . इस बार भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार अवा ने 38 वर्षीय कवयित्री अनामिका अनु को देने की घोषणा की है, जबकि इस पुरस्कार के लिए 35 वर्ष की आयु निर्धारित थी . जब यही करना था तो कुछ बरस पहले 38 वर्षीय कवि को घोषित पुरस्कार वापस लेकर प्रकाश जैसे संवेदनशील कवि-आलोचक को आत्महत्या के लिए क्यों मज़बूर किया गया ?

इस बार से भाभू पुरस्कार के नियम बदल दिए गए हैं . अब यह पुरस्कार कवि की प्रथम कृति को दिया जाएगा और उम्र भी 40 वर्ष कर दी गई है . आगामी 5 वर्ष के निर्णायक भी अशोक वाजपेयी ने बदल दिए गए हैं . 

एक बार एक मुलाक़ात में अशोक वाजपेयी ने बताया कि उनका प्रथम कविता-संग्रह 'शहर अब भी संभावना है' 25 वर्ष की उम्र में छप गया था और उन्होंने अपनी सुहागरात में पत्नी को अपना पहला संग्रह भेंट किया था . यह वह ज़माना था जब अच्छे अच्छे कवियों के संकलन मुश्किल से छपते थे . मुक्तिबोध का तो जीते-जी कविता-संग्रह प्रकाशित ही नहीं हुआ और शमशेर का पहला कविता-संग्रह 50 की उम्र के आसपास छपा .


अब तो लगता है कवि-लोग अपना पहला संग्रह जन्म से ही साथ लाते हैं . 40 तक तो चार पाँच संग्रह प्रकाशित हो जाते हैं . ध्यान रहे कि मायकोव्स्की ने अपना कवि कर्म करने के बाद 37 वर्ष में आत्महत्या कर ली थी .


भाभू पुरस्कार की साख पिछले वर्षों में निरंतर गिरती रही है . इस बार तो जैसे लोगों ने इसका नोटिस ही नहीं लिया . ऐसे में पुरस्कार की उम्र 35 से बढ़ाकर 40 करने का कोई औचित्य समझ नहीं आता . पिछले वर्ष मैंने लिखा था कि इसकी उम्र घटाकर 30 कर देनी चाहिए क्योंकि 30 वर्ष तक कवि का निर्माण हो जाता है .

अनामिका अनु की जिस कविता को पुरस्कार के लिए चुना गया है वह संवेदना में डूबी पर इकहरी और साधारण कविता है . अभी हिन्दी भाषा में इतने उत्कृष्ट युवा-कवि सक्रिय हैं कि मेरा मन नहीं मानता कि यह कविता 2019 की सर्वश्रेष्ठ कविता होगी . 

पुरस्कृत कविता एक स्त्री के अकेलेपन की कविता है जिसे वह काज-बटनों से खेलते हुए काटती है . इस कविता में स्त्री का जो अकेलापन है उसे निर्णायक ने वैधव्य में बदल दिया है जिसका कविता में कोई स्पष्ट संकेत नहीं है . वैधव्य के अतिरिक्त भी अकेलेपन के बहुत सारे कारण होते हैं . कविता को इस तरह विश्लेषित करना मूर्खता और मुग्धता की पराकाष्ठा है ।

इस बार नहीं लिखना चाहता था लेकिन लिखना पड़ा क्योंकि लोग इस बारे में मेरी राय पूछ रहे थे . राजशेखर ने 'काव्यमीमांसा' में लिखा है कि किसी भी कविता और कवि के बारे में बिना पूछे राय नहीं देनी चाहिए . मुझसे पूछा गया इसिलये यह लिखा . क्षमा .कृष्ण कल्पित की वाल से साभार 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :