तेजस्वी ने हमला और तेज किया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

तेजस्वी ने हमला और तेज किया

आलोक कुमार

पटना.आजकल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं लालू प्रसाद यादव.वे राष्ट्रीय जनता दल का निर्विरोध अध्यक्ष है.11वीं बार पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं.हालांकि राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष लालू यादव जेल में बंद हैं.ऐसी परिस्थिति में राजद की कमान पूरी तरह से संभाल ली है तेजस्वी यादव.उनको भावी मुख्यमंत्री माना जा रहा है.पिता लालू की तरह पुत्र तेजस्वी ने भी मंहगाई पर हथौड़ा प्रहार करने लगे हैं. दोनों की नीतियां मार्केट में चल पड़ी है. तय की जाती हैं. 

सर्वज्ञात है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर भले ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नहीं हैं. फिलवक्त बिहार राज्य से 15 नवम्बर 2000 को अलग होने वाले झारखंड की जेल में सजा काट रहे हैं, लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से लगातार विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है.इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार को महांगाई के मुद्दे को लेकर घेरेने की कोशिश की गयी.


आरजेडी प्रमुख ने बढ़ती महंगाई पर तीखा कटाक्ष किया है.लालू यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक समाचार पत्र की कतरन को ट्वीट करते हुए आम आदमी की जरूरत की सब्जियों के भाव (मूल्य) बताए. इसमें लालू ने अपने अंदाज में मूल्य के मामले में प्याज की तुलना अनार से करते हुए भोजपुरी भाषा में ट्वीट किया, "पियजवा अनार हो गइल बा। (प्याज अनार हो गया है)."


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाले के मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं और फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. आरजेडी प्रमुख की अनुपस्थिति में उनके पुत्र और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव में पार्टी की पूरी कमान संभाल रखी है.तेजस्वी यादव पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और जेडीयू और बीजेपी पर एक साथ निशाना साध रहे हैं.

इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पीछे नहीं रहे. किक्रेटर से राजनीतिज्ञ बने तेजस्वी यादव ने दरभंगा    जिले के केवटी विधानसभा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्याज और आलू का भाव बढ़ते ही जा रहा है.प्याज तो लगातार बढ़कर सेंचुरी अप कर लिया है.वहीं आलू भी हाफ सेंचुरी अप है.

इसके पूर्व विपक्षी दलों के गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्याज और आलू की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर बीजेपी पर जबरदस्त सियासी हमला बोला था.उन्होंने भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई पहले इनके लिए 'डायन' थी लेकिन अब 'भौजाई' बन गई है.


तेजस्वी ने शुक्रवार को अपनी सभी चुनावी सभाओं में प्याज की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर भाजपा और जदयू को घेरने की कोशिश की. समस्तीपुर के हसनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्याज का दाम अब शतक लगा रहा है जबकि आलू अर्द्धशतक बना चुका है. भाजपा के लोग पहले प्याज की बढ़ी कीमत पर प्याज का माला पहनकर 'महंगाई डायन खाए जात है' गाते थे, लेकिन अब लगता है कि महंगाई इनकी 'भौजाई' हो गई है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी लिखा, "महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है.प्याज ने शतक लगा दिया है. भाजपा वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है.डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती."

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :