जब मुखिया ने बिन्द टोली को अनदेखा कर दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जब मुखिया ने बिन्द टोली को अनदेखा कर दिया

आलोक कुमार 
पटना.पटना सदर प्रखंड में है ग्राम पंचायत नकटा दियारा.इस ग्राम पंचायत के मुखिया हैं भगीरथ प्रसाद.इनके अधीन 14 वार्ड है.नकटा दियारा में 12 वार्ड और बिन्द टोली में 2 वार्ड है.भगीरथ प्रसाद मखिया को प्रत्येक वार्ड केे जन प्रतिनिधियों के साथ इंसाफ करना चाहिए.परन्तु ऐसा नहीं कर सके. 

हुआ यह कि ग्राम पंचायत राज नकटा दियारा के बिन्द टोली,कुर्जी में रहने वाले शिव कुमार महतो के घर में शिक्षक दिवस के दिन 5 सितम्बर, 2016 को जुड़वा शिशु का आगमन हुआ.गंगा नदी के बाढ़ के समय विपरित महौल में जुड़वा बच्चा को जन्म देने वाली  पूजा देवी को काफी कष्ट हुआ. 

बिन्द टोली की वार्ड संख्या-14 की वार्ड सदस्या सविता देवी हैं.वार्ड सदस्या सविता देवी कहती हैं कि बाढ़ पीडि़त शिविर में जन्म लेने वाले शिशुओं को घोषित राशि नहीं मिली.सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किये थे कि बाढ़ के समय जन्म लेने वाली लड़की को 15 हजार और लड़का को 10 हजार रू0दिया जाएगा.जो बहुतों को नहीं मिला. 

दीघा बिन्द टोली से विस्थापित होकर बिन्द टोली,कुर्जी में पुनर्वासित होने वाले शिव कुमार महतो ने शिक्षक दिवस के दिन 5 सितम्बर, 2016 को जन्म लेने वाले जुड़वा शिशु का जन्म नाम रखा गया.एक का नाम रितेश और दूसरे का नाम रवि है. दोनों को घोषित राशि नहीं मिली. 

इस बाबत जुड़वा बच्चों की मां पूजा देवी कहती हैं कि ग्राम पंचायत राज नकटा दियारा के वार्ड संख्या- 14 की वार्ड सदस्या सविता देवी और पंचायत के मुखिया भगीरथ प्रसाद को जानकारी दे दी थी. उन्होंने पटना सदर के अंचलाधिकारी महोदय के पास 7 सितम्बर, 2016 को अनुशंसा कृत आवेदन पत्र प्रेषित कर दिया. बावजूद, इसके पांच साल के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पायी. अब करीब पांच साल का होने वाला रवि रौशन भी मां पूजा के पक्ष में बोलने लगा है. 

दूसरी ओर ग्राम पंचायत नकटा दियारा बाढ़ शिविर दीघा पोस्ट ऑफिस रोड में कन्हैया लाल मध्य विद्यालय में जुड़वा बच्चा जन्म लिया है.जिसका माता का नाम रेणु कुमारी पिता कुणाल कुमार के 13.08.2021 को जुड़वा बच्चा जन्म लिया.यह गौरव नकटा दियारा को बाढ़ में वरदान साबित हुआ. जिसका नाम करण करने के लिए पटना जिला अधिकारी महोदय से आग्रह मुखिया भगीरथ प्रसाद ने किया गया है. 

बाढ़ के क्रम में रेणु कुमारी पति कुणाल कुमार का जुड़वा बच्चा जन्म लिया. दोनों बच्चो को एक लड़का को दस हजारऔर लड़की को पन्द्रह हजार सरकार की तरफ से अनुदान राशि दिया गया.  अंजली देवी और मिथलेश कुमार के भी एक लड़का राहत कैंप से देव नर्सिंग होम में  जन्म लिया. उसे भी दस हजार का चेक आज 18.08.2021 को दिया गया.दो लड़का बच्चा वार्ड02 में और वार्ड 04 में भी हुआ है.एक लड़का वार्ड 06 में भी हुआ है. सरकारी अनुदान राशि कल दिया जायेगा. 

पटना के जिला अधिकारी महोदय एवं ए डी एम सदर तथा अंचल अधिकारी पटना सदर के आभार प्रकट करते हुए अगले बच्चे को चेक देने की कृपा करें.साथ ही राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार सिन्हा पटना सदर के द्वारा सभी बच्चों का सत्यापन कर लिया गया है. आग्रह है कि इस कार्य के लिए मुखिया भगीरथ प्रसाद एवं सभी जन प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्त्ता,तथा सभी ग्रामीण जनतागण की ओर से आभार प्रकट किया. 


फोटो- रवि रौशन

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :