बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगाँठ पर कार्यक्रम करेगी कांग्रेस

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगाँठ पर कार्यक्रम करेगी कांग्रेस

आलोक कुमार 
पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में बंगलादेश मुक्ति संग्राम 1971 की 50वीं वर्षगांठ के आयोजन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस स्मरणोत्सव कमिटी की दूसरी बैठक प्रदेश प्रवक्ता एवं उपरोक्त कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक जया मिश्र की अध्यक्षता में आहूत की गयी. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संयोजक जया मिश्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्प से पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश को आजाद मुल्क बनाया गया था उसके स्थापना के 50 वें वर्षगांठ पर कांग्रेस के मजबूत विदेश नीतियों को जन-जन तक प्रचारित करने के लिए हर कांग्रेसी को जमीनी स्तर पर कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराने के लिए प्रत्येक जिलें में पांच सदस्यीय कमिटी का निर्माण किया गया. 

बिहार कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता एवं स्मरोणत्सव समिति की संयोजक जया मिश्र ने पूरे प्रदेश में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने पर गहन चर्चा की और सभी सदस्यगणों से उनके विचारों को भी साझा किया.श्रीमती जया मिश्र ने यह भी बताया कि सभी जिलों में स्मरणोत्सव कमिटी का गठन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर लिया गया है.जिसमें  कमिटी के सदस्यों के साथ आगामी कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयी और रूपरेखा तैयार की गयी.बैठक में यह तय किया गया कि पूरे प्रदेश में बंगलादेश मुक्ति संग्राम के 50वीं वर्षगांठ का आयोजन दिनांक 1 अगस्त से 31 अगस्त,2021 तक जिला स्तर पर आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से तीन तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जो निम्नलिखित है- 

1.सैनिक सम्मान समारोह -बंगला देश मुक्ति संग्राम में योगदान देने वाले वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों को कांग्रेस पार्टी सम्मानित करेगी एवं उन्हीं के द्वारा युद्ध के संस्मरणों को साझा करेगी. 
 
2.जिला स्तर पर विचार गोष्ठियों और सेमिनारों का आयोजन किया जायेगा जिसका मुख्य विषय बंगलादेश मुक्ति संग्राम में भारत की अहम भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी. 

3. बंगलादेश मुक्ति संग्राम के विषय पर स्कूल एवं कालेजों में ऑनलाइन निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 

प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री  इंदिरा गाँधी के अदम्य साहस और दृढ़संकल्प नेतृत्व के कारण पाकिस्तान को उन्होंने दो टुकड़ों में बांटा, उनके इसी निश्चय को जन जन में पहुंचाने को कांग्रेस पार्टी संकल्पित है. 

उक्त बैठक में डा0 किरण शर्मा, अरविन्द कुमार चौधरी, सुनील कुमार सिंह, डा वरूण शर्मा, ललित सिंह, मृणाल अनामय, सौरभ सिन्हा, कलाधर हिमांशु, रजनीश सिंह, रीता सिंह, पंकज यादव, पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर अपने विचार रखें. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :