महंगाई मोदी सरकार की देन- भक्त चरण दास

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

महंगाई मोदी सरकार की देन- भक्त चरण दास

आलोक कुमार 
पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर कांग्रेसी सड़क पर उतरकर मंहगाई के खिलाफ पटना में बिहार कांग्रेस द्वारा बोरिंग रोड  से गांधी मैदान तक आयोजित साइकिल मार्च  के माध्यम से मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदेश के गणमान्य नेताओ , विधायकों , जिला अध्यक्षों एवम् कार्यकर्तों ने आवाज बुलंद की.कई महिला कार्यकर्ता टमटम पर चढ़कर,तो कोई सिर पर सिंलिडर रखकर चल रहे थे . 

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के अंतिम दिन आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बोरिंग रोड चौराहा से गांधी मूर्ति, गांधी मैदान तक विशाल साइकिल रैली आयोजित की. बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास साइकिल रैली में शामिल हुए.वहीं इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने किया. 

साइकिल रैली में शामिल हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के लचर शासन ने आम लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. बेतहाशा मूल्यवृद्धि और खनिज तेल के कीमतों में रोजाना इजाफा करके आम भारतीय के जेब पर केंद्र की सरकार ने बोझ बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों ने कोरोना की मार झेल रहे देशवासियों को महंगाई की दोहरी मार दी है. 

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को सत्ता प्राप्ति से ही अस्थिर कर रखा है. उनके फैसले लगातार जनाकांक्षाओं के विपरीत रहते हैं. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का असर रोजमर्रा की वस्तुओं के क्रय पर सीधा पड़ता है.देश को महंगाई में झोंककर गरीबी की ओर केंद्र सरकार ले जाने पर आमादा है. 

साइकिल रैली में शामिल हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा आम लोगों के गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा है और देश को महंगाई के आग में जानबूझकर झोंका जा रहा है. 

बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव बृजलाल खाबरी ने कहा कि देश को महंगाई से निजात केवल कांग्रेस पार्टी ही दिला सकती है क्योंकि वर्तमान केंद्र की सरकार के पास न नीति है और न ही नियत है.देश को चलाने का माद्दा केवल कांग्रेस के पास है. 

बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब तेल के दाम कम हो रहें हैं फिर भी देश में केंद्र सरकार और बिहार में राज्य सरकार उसपर बेताहाशा टैक्स लगाकर आम लोगों को महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर कर रही है.उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार दोनों जनविरोधी है. 

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार में नैतिकता रत्ती मात्र भी शेष नहीं बची है.केंद्र की सरकार देश को लगातार अपने अदूरदर्शी सोच के कारण वैश्विक स्तर पर पिछड़ने को मजबूर कर रही है. 

राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार का इकबाल बुलंद नहीं रहा. सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के समक्ष आत्मसमर्पण की भूमिका में है. 

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि आम जनता महंगाई से परेशान है. जो लोग महंगाई कम करने के वादे को लेकर सत्ता में आए थे वो आज बोलने लायक नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है, हमारे शासनकाल (यूपीए 2004-2014) के आधे, तो फिर भारत में पेट्रोल-डीजल के प्राइस 35 से 40 रुपये प्रति लीटर होने चाहिए. मोदी सरकार क्यों नहीं एक्शन लेती है. नीतीश सरकार टैक्स क्यों नहीं कम करती है. यहां पर सरकार 48 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूलती है. नीतीश और मोदी सरकार जनता के खून चूस रही है.  

कांग्रेस की विशाल साइकिल रैली में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्यामसुन्दर सिंह धीरज, डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद, राष्ट्रीय सचिव व विधायक मो. शकील अहमद खान, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश पांडेय, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, मुरारी गौतम, छत्रपति यादव, नीतू सिंह, आनंद शंकर सिंह, इजहारुल हुसैन, अबिदुर रहमान, अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, कृपानाथ पाठक, प्रवक्ता अमिता भूषण, जया मिश्र, शरवत जहां फातिमा, असित नाथ तिवारी, प्रवीण कुशवाहा, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, ललन यादव, शकील उर रहमान, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, पूर्व विधायक पूनम पासवान, शाश्वत केदार पांडेय, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, संजीव टोनी,  ऋषि मिश्रा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, नागेन्द्र पासवान विकल, चन्द्र प्रकाश सिंह, मिन्नत रहमानी, शशि कान्त तिवारी, हृदय नारायण सिंह यादव, मृणाल अनामय, मुकुल यादव, शशि कुमार सिंह, राजेश सिन्हा, पुरुषोत्तम मिश्रा, असफर अहमद, शशि रंजन, धनंजय शर्मा, दिलीप कुमार, संजीव कुमार कर्मवीर, अजय यादव, कुंदन गुप्ता, उमेश राम, अजय चौधरी, कपिलदेव प्रसाद यादव, मृगेंद्र सिंह, रीता सिंह, चुन्नू सिंह, प्रद्युम्न यादव, सुनील सिंह, जयप्रकाश चौधरी, सुधा मिश्र, अनोखा देवी, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद ओझा, निरंजन कुमार,मंजीत आनंद साहू, उदय शंकर पटेल, सिद्धार्थ क्षत्रिय, वेंकटेश रमण, सिसिल साह, राजीव सिन्हा, सौरभ कुमार, रेनू देवी, अमरेन्द्र सिंह, डॉ. रजनीश कुमार, रामसागर पाण्डेय, रुमा सिंह, अब्दुल मालिक समेत हजारो की संख्या में कई जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :