प्रियंका गांधी का लखनऊ में अभूतपूर्व स्वागत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

प्रियंका गांधी का लखनऊ में अभूतपूर्व स्वागत

लखनऊ .कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी के पूर्वनिर्धारित लखनऊ आगमन पर  कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक ढोल,नगाड़ो की थाप और गगनभेदी नारो के साथ अपनी नेता का जगह-जगह भव्य स्वागत किया,सड़को पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उमड़ी जनता ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछाकर पुष्पवर्षा के साथ एक जननेता के रूप में उनका भव्य स्वागत किया कई स्थानों पर महिलाओ युवतियों ने भावविभोर कर देने वाला स्वागत किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपनी नेता के स्वागत में कोई कोर कसर बाकी नही रखी जबर्दस्त भीड़ और उसका उत्साह देखते बन रहा था, और उनका नारा एक ही संकल्प केवल कांग्रेस विकल्प उनके जोश को नयी ऊंचाई दे रहा था. 
एयरपोर्ट से बाहर आते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव  धीरज गुर्जर, कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता  आराधना मिश्रा (मोना) विधान परिषद में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव  रोहित चौधरी आदि नेताओ सहित हजारों कार्यकर्ताओ ने अगवानी कर भव्य स्वागत किया. 
एयरपोर्ट से बाहर निकल कर मुख्यमार्ग पर आते ही सड़को पर मौजूद जनता ने रोक रोक कर स्वागत किया,शहीद पथ मोड़,पीएसी,स्कूटर इंडिया,पुरानी मौरंग मंडी, आलमबाग नहरिया, आलमबाग तिराहा,आलमबाग बस अड्डा,आलमबाग थाना, मवैय्या, ब्लंट स्क्वायर, दुर्गापुरी, चारबाग बस अड्डा, केकेसी, विकास दीप, हुसैन गंज चौराहा,बर्लिंगटन चौराहा, रॉयल होटल,बापू भवन, विधानसभा मुख्यद्वार व जीपीओ पर भव्य स्वागत के उपरांत हजरत गंज स्थित राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन कर श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ श्रीमती गांधी ने महात्मा गांधी के चरणें में बैठकर मौन व्रत किया. गांधी प्रतिमा लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में हुइ हिंसा और प्रदेश में जंगलराज, भय के माहौल के खिलाफ मौन  व्रत के दौरान यूपी पुलिस को लिखकर जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि कोविड तो पंचायत चुनाव के समय भी था.     
जिसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय नेहरू भवन पहुंचकर मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. श्रीमती गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सविधान को नष्ट करने और लोकतंत्र का चीरहरण करने का काम किया है. पंचायत चुनाव का परिणाम उस तरह आपके पक्ष में नहीं आया तो अब जब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सरकार ने हिंसा करवा दी. आपकी पुलिस ने उम्मीदवारों का अपहरण् किया, महिला उम्मीदवारों से मारापीट और उनके वस्त्र भी खीचें गये. सरकार पर निशाना साधते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कहा कि मोदी जी के सर्टिफिकेट से यूपी में कोरोना में दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छिपाई नहीं जा सकती.  मीडिया सम्बोधन के बाद कांग्रेस कार्यालय में लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा जी की प्रतिमा का अनावरण किया. उत्तर प्रदेश के विभिन्न किसान यूनियन के प्रतिनिधियों, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ बैठक की.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :