सेवा दिवस के रूप में मना राहुल गांधी का जन्मदिन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सेवा दिवस के रूप में मना राहुल गांधी का जन्मदिन

टना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन  सेवा दिवस के रूप में मनाया.इस अवसर पर जरुरतमन्दों के बीच कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोविड रिलीफ राशन किट बांटा गया. 

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी के निर्देशानुसार राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय रोहतास में श्री मनोज सिंह जी एवं जिला कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीबों और आसहायो के बीच अनाज,दवाई तथा मास्क का वितरण किया गया. राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कटिहार में जिलाध्यक्ष श्री प्रेम राय जी एवं जिला कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों और असहायों के बीच अनाज,दवाई तथा मास्क का वितरण किया गया. उनके जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय बेगूसराय में जिलाध्यक्ष श्री अर्जुन प्रसाद सिंह जी एवं जिला कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों और आसहायो के बीच अनाज,दवाई तथा मास्क का वितरण किया गया. पूर्व युवा अध्यक्ष जी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पटना ग्रामीण में जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी एवं जिला कार्यकर्तो द्वारा गरीबों और असहायों के बीच दवाई तथा मास्क का वितरण किया गया. राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय सिवान में जिलाध्यक्ष श्री बिंदु शेखर पांडे जी एवं जिला कार्यकर्तो द्वारा गरीबों और असहायों के बीच अनाज तथा मास्क का वितरण किया गया. राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय दरभंगा में जिलाध्यक्ष श्री सीताराम चौधरी जी एवं जिला कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों और आसहायो के बीच खाने का पैकेट तथा मास्क का वितरण किया गया. 


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में कोविड रिलीफ राशन किट बांटा गया.इस किट में सैनिटाइजर, फेस मास्क और राशन था. 

इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन को बिहार कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. उन्होंने कहा कि गरीबों और मजदूरों के साथ आम भारतीय के हक की आवाज उठाने वाले नेता के रूप में राहुल गांधी का जीवन समर्पित है और उनके ही आदर्शों को लेकर आज कांग्रेस ने कोरोना से उपजी त्रासदी में जरूरतमंदों के बीच किट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने कोरोना काल में सेवा कार्य किया.कांग्रेस पार्टी जनसेवा को समर्पित है और यही हमारे नेता राहुल गांधी का मूलमंत्र है. 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी दूरदर्शी नेता हैं और उनके जन्मदिन पर बिहार कांग्रेस ने शुभकामना प्रेषित करने के लिए कोविड रिलीफ किट बांटने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के मध्यम वर्ग से लेकर मजदूरों और वंचितों के हक की आवाज उठाने का काम किया. राहुल गांधी देश के भविष्य हैं. 

बिहार के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी को दूरदर्शी सोच का नेता बताया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो आज सोचते हैं वो देश की वर्तमान सरकार महीनों बाद सोचती है. 

बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिवस पर प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता ये प्रण ले कि हम उनको प्रधानमंत्री बनाकर दम लेंगे. 

बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में आज कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस पर सेवा कार्य कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. 

इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा,  कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, विधायक विजय शंकर दूबे, डा0 शकील अहमद खान, आबिदुर रहमान, राजेश राम,प्रतिमा कुमारी दास, संतोष मिश्रा, मनोहर प्रसाद सिंह, सिद्धार्थ सौरव,छत्रपति यादव, मुरारी गौतम, विजेन्द्र चैधरी, नीतू सिंह, डा0 अजय कुमार,  प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, आनन्द माधव, जया मिश्र, ब्रजेश प्रसाद मुंनन, गजानंद शाही,  नागेन्द्र प्रसाद विकल पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष, मनोज कुमार सिंह, लाल बाबू लाल,अर्जुन मंडल,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह, स्नेहाशीष वर्धन, शकीलुर रहमान,शाश्वत केदार पांडेय, अरविन्द लाल रजक,शशि रंजन,मंजीत आनन्द साहू, मृणाल अनामय,सुनील कुमार सिंह,अजय यादव, अखिलेश्वर सिंह,मधुरेन्द्र कुमार सिंह,विनोद कुमार पाठक,मृगेन्द्र सिंह,ललन यादव,बैद्यनाथ शर्मा, अनोखा देवी,केसर अली खान, सिद्धार्थ क्षत्रिय,दुर्गा प्रसाद,राजीव सिन्हा,सिसिल साह,अजय यादव, प्रद्युम्न यादव, अजय चौधरी, अमित कुमार, राजेंद्र चौधरी  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :