हिमालय की कुछ रोमांचक यात्राएं !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हिमालय की कुछ रोमांचक यात्राएं !

अंबरीश कुमार  
यह हवाई अड्डा जो देख रहें हैं यह पूर्वी नेपाल का एक बहुत छोटा सा हवाई अड्डा है .बहुत ही जोखम भरा भी .तेनज़िंग नोर्गे और एडमंड हिलेरी को समर्पित इस हवाई अड्डे से यात्रा कर लेंगे तो जहाज पर बैठने का डर ख़त्म हो जायेगा . छोटे जहाज खासकर सात सीट से लेकर चालीस सीट वाले छोटे जहाज से कई यात्राएं की हैं .कई तरह के हेलीकाप्टर से भी .लक्षद्वीप में तो एक द्वीप से दूसरे द्वीप जाने के लिए हेलीकाप्टर की बहुत सस्ती सेवा भी भी उपलब्ध है .जब पहली यात्रा की थी तो हम तीन लोगों का भाड़ा 240 रूपये पड़ा था कावरेत्ती से अगाती तक का .यह किफायती किराया सब्सिडी की वजह से है क्योंकि लक्षद्वीप में दूसरा साधन कम है .कहने को तो होवर क्राफ्ट यानी बहुत तेज चलने वाली अत्याधुनिक नाव भी है पर वह इससे महंगी ही पड़ती है .खैर अपना संदर्भ देश से बाहर यानी नेपाल का है .नेपाल की कई यात्रा पिछले चालीस साल में हुई है .जीप से ,कार से और छोटे छोटे जहाज से भी. 
एक बार जब नेपालगंज से काठमांडू जा रहा था तो लोगों ने डरा दिया कि इस हवाई अड्डे से जो नेपाल की कुछ एयरलाइन्स हैं उनके जहाज बहुत खटारा हैं और उसमें लोग अपनी भेड़ बकरी के साथ चढ़ जाते हैं .पर ऐसा वास्तविकता में हुआ नहीं .बल्कि हिमालय देखने का बहुत ही अलग अनुभव हुआ . 
मैंने कश्मीर ,हिमाचल ,उतराखंड के साथ पूर्वोत्तर के कई राज्यों से हिमालय को देखा है .पर जितने ढंग से जहाज से हिमालय को करीब चालीस मिनट तक देखा वैसा अनुभव फिर नहीं हुआ .यह अनुभव हुआ नेपालगंज से काठमांडू की यात्रा के समय .काठमांडू में साडेड की बैठक थी .अपने साथ आशुतोष ,रवि शेखर ,ताहिरा हसन और एकता थे .हम रात में लखनऊ से बहराइच निकले थे .ठंढ के दिन .खाना खाकर चलना हुआ .रवि ,एकता तो पहले ही बहराइच जा चुके थे .पर उनकी बस जो काठमांडू ले जाती वह छूट गई थी .तय हुआ वे भी साथ सुबह की फ्लाइट से साथ चलेंगे .ढाई हजार भाड़ा था .हम रात दो बजे भारत नेपाल सीमा पर पहुंचे तो नींद से बुरा हाल था .एसएसबी की का एक गेस्ट हाउस ठीक सीमा पर है .बदहाल सा पर दो कमरे मिल गए थे आराम करने के लिए .निकलना आठ बजे थे उससे पहले सीमा पर नेपाली सुरक्षा से गुजरना पड़ता .इधर तो हम सुरक्षा वालों के अतिथि ही थे .मच्छर भी परेशान कर रहे थे .मच्छरदानी के बावजूद सोना नहीं हो पाया .छह बजे एक जवान चाय ले आया .पर वह तो मीठी चाय थी .मेरे लिए उसे पीना संभव नहीं था .मैंने अपनी केतली निकाली और चाय तैयार की बिना चीनी की ग्रीन लेबल .तब नींद से उबरे और बाहर निकले .हम भारत में थे और एक बैरियर बाद नेपाल था .कुछ देर में तैयार होकर नेपालगंज हवाई अड्डे की तरफ बढ़ गए .यह हवाई अड्डा अपने यहां के बस अड्डे जैसा ही था .कुछ देर बैठे फिर हवाई अड्डे की कैंटीन में गए जो लखनऊ विश्विद्यालय के मिल्क बार  जैसी थी .खानें में घुघरी ,गुलगुला जैसा कुछ नाश्ता था तो बिस्कुट केक भी .बिना चीनी की चाय के लिए फिर मशक्कत हुई .इसके बॉस सुरक्षा जांच हुई और हम भीतर दाखिल हुए .लोगों ने डरा तो रखा ही था कि जहाज में भेड़ बकरी लेकर भी लोग चढ़ जाते हैं .जहाज हिलता हुआ उड़ता है आदि आदि .इससे कुछ तनाव भी हुआ .पर जिस जहाज में गए वह दोनों तरफ दो दो सीट वाला साफ सुथरा और अत्याधुनिक था .एयर होस्टेस टाफी ,पानी भी दे रही थी .टेक आफ भी सहजता से ही हुआ .करीब दस मिनट बाद मैंने बाहर हिमालय का जो दृश्य देखा वह हैरान करने वाला था .एक एयर होस्टेस को बुलाकर पूछा तो उसने बताया हिमालय ही है .फिर ताहिरा हसन को जो दूसरी तरफ थी उन्हें भी दिखाया .कैमरा निकाला और फोटो ली .यह सिलसिला आधे घंटे तक चला .ऐसा दृश्य पहले नहीं दिखा था .हम हिमालय के साथ साथ चल रहे थे .अगली क़िस्त में पूर्वी नेपाल के तेनज़िंग हिलेरी एयरपोर्ट के बारे में जहां लैंड करते हुए भगवान याद आने लगते हैं . फोटो साभार 

जारी 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :