लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन मनाया.

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन मनाया.

आलोक कुमार 
पटना.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 जून यानी शुक्रवार को अपना 74वां जन्मदिन मनाया.लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर आरजेडी ने रक्तदान शिविर का आयोजित किया.पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन लालू जी के पुत्र तेज प्रताप यादव ने किया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन शुक्रवार को था. लालू प्रसाद यादव ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया.उनके समर्थकों ने जन्मदिन की बधाई दी. हालांकि लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा कीं और अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी. 

मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां हैं! मीसा भारती ने अपने ट्विटर हैंडल से जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें लालू प्रसाद यादव जन्मदिन के मौके पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.वहीं लालू की पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ मौजूद हैं. 

इसके अलावा राजद के गढ़ माने जाने वाले राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के चाकसिकंदर में युवा आरजेडी  के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने गांव और गांव के आसपास रहने वाले दिव्यांगों, बुजुर्गों, विधवाओं और असहाय लोगों के साथ मिलकर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में लालटेन के आकार का केक काटा गया.इस दौरान सभी लोगों को साड़ी, धोती-लूंगी गमछा और लालू प्रसाद यादव की फोटो देकर सम्मानित भी किया गया. 

सीवान में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाया.विधायक अवध बिहारी चौधरी ने लालटेन की फोटो वाला केक काटा और पार्टी कार्यकर्ताओं को खिलाया. लालू के जन्मदिन के मौके पर लालू रसोई कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया जिसमें भूखे लोगों को भोजन कराया जा रहा है. 

प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू यादव के जन्मदिन को राजद 'सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया. उनके जन्मदिन पर राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में गरीबों को भोजन कराया गया.यह यह आयोजन भिन्न-भिन्न स्थानों पर किया गया. कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों के बीच कपड़ा, पठन सामग्री, बिस्कुट, चॉकलेट और टॉफी मुफ्त बांटे. कुछ लोगों द्वारा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बीच फल, ब्रेड, बिस्कुट और दूध भी बांटे. 

लालू यादव के साले सुभाष यादव व राबड़ी देवी के तीन भाइयों में सबसे छोटे सुभाष हैं.2010 में राजद छोड़ दी थी और पिछला विधानसभा चुनाव वह विक्रमगंज सीट से लड़कर हार गए थे.सुभाष यादव  कुर्जी में आकर लालू जी का जन्म मनाया.उन्होंने केक काटा.पप्पू राय,भाई धर्मेंद्र आदि राजद नेताओं के बीच बांटा.राजद नेता पप्पू राय ने कहा कि लोगों के साथ बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया. 

राजधानी पटना में लालू के बर्थडे कार्यक्रम के दौरान एक अलग तस्वीर भी नजर आई. पार्टी कार्यकर्ता यहां लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए शरीर पर हरे रंग की पेंटिग करके पहुंचे. पार्टी समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव की आरती उतारकर बच्चों को पेंसिल और कॉपियां भी बांटी.  
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :