एसएक्ससीएमटी को ग्रीन चैंपियन अवार्ड मिला

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

एसएक्ससीएमटी को ग्रीन चैंपियन अवार्ड मिला

आलोक कुमार 
पटना.जेसुइट प्रीस्टों द्वारा संचालित है सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एसएक्ससीएमटी).राजधानी पटना के दीघा आशियाना रोड पर अवस्थित है.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई),उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा स्वच्छता शिक्षा और अभ्यास में योगदान के लिए  एसएक्ससीएमटी को ‘ग्रीन चैंपियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है.  

अवार्ड मिलने की सूचना पाते ही शिक्षक,गैर-शिक्षक और विघार्थीगण फूलकर कुप्पा हो गये.प्रदेश के 38 
जिले में केवल एक ही संस्थान को अवार्ड दिए जाने का प्रावधान है. पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई है. एमजीएनसीआरई द्वारा आयोजित 'वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन' अवार्ड्स में लगभग 1000 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था. 

बता दें कि एसएक्ससीएमटी ने हमेशा अपने विशाल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए पहल की है, कोविड -19 की स्थिति में परिसर का नियमित रूप से स्वच्छता सुनिश्चित करना, प्रवेश द्वार पर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग, आभासी बैठकें, कूड़ेदान का दैनिक निपटान करना ही अवार्ड मिलने का मार्ग प्रर्दस्त किया.  

कॉलेज ने पटना जिले के ग्रीन चैंपियन के रूप में एक जगह बनाई है. इसने हमेशा अपने विशाल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ कोविड -19 स्थिति में परिसर की नियमित सफाई, वर्चुअल मीटिंग, प्रवेश द्वार पर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग और कूड़ेदान बैग के दैनिक आधार पर निपटान को सुनिश्चित करने के लिए हमेशा पहल की है. 
 
कॉलेज ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में वार्षिक विषय के रूप में ‘धरती की रक्षा, हमारी सुरक्षा' को अपनाया है. 
एसएक्ससीएमटी के प्राचार्य फादर टी निशांत ने कहा कि यह पुरस्कार एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस निदेशक श्री अजय कुमार, शिक्षण और सहायक कर्मचारियों और कॉलेज के सभी छात्रों के मार्गदर्शन में किए गए ठोस प्रयासों का परिणाम था. 

उन्होंने कहा कि कॉलेज ने हमेशा विभिन्न पर्यावरण समर्थक कार्यक्रमों के लिए संसाधन जुटाए हैं और छात्रों को साइकिल पर कॉलेज आने के लिए प्रोत्साहित किया है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :