हमारा कलेट्टर कैसा हो ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हमारा कलेट्टर कैसा हो ?

चंचल  
कमबख्त सियासत की खाल ओढ़े आढ़तियों ने इसे भी प्रहसन के  कुंए में डाल दिया . कलेट्टर सांस नाप रहा है . गली गली घूम कर हर आते जाते को थप्पड़ मार रहा है . मारेगा . इसका विरोध क्यों ?  ये ओहदे गढ़े ही गए हैं इसीलिए . his master's voice .. 
1857 भारतीय इतिहास का टर्निंग प्वाइंट है . अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह होता है . विद्रोह दबा दिया जाता है .  उसकी राख में मिला , टुकड़ों में बटा  , मरा भारतीय मन . उसके विस्तार में फिलहाल अभी नही . 1857 अंग्रेज को अपने निजाम की फिक्र सताने लगी .  1858 से लेकर 1860  तक अनगिनत नियम कानून बने . कलेट्टर कप्तान , रजिस्ट्रेशन एक्ट वगैरह सब .  निजाम की मजबूती  और दीर्घायु के लिए  . आज तक यह कायम है . कलेट्टर , कप्तान आपके लिए नही हैं ये अपने  ' मालिक ' के लिए हैं . मुलाजमत में आने के पहले इन्हें एक शपथ पत्र पर दस्तखत करने होते हैं . संविधान से मिले नियम कानून के  तहत चलने का संकल्प . लेकिन मुलाजमत पर चढ़ी बैठी हुकूमत की नकलेल इनके रीढ़ की हड्डी निकाल लेती है . ये अमीबा बन जाते हैं . ऐसा नही  कि सब बे रीढ़ के ही  होते हैं उनका भी इतिहास है जो इस तमीज के बरक्स तन कर चले भी हैं . बहुत सारे  अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ और ये भी जानता हूँ इस जोखिम की सजा भी उन्हें मिली है . BHU  के  मेडिकल से निकला गौतम  गोस्वामी पटना में कलेट्टर था . पटना चुनाव की आचार संहिता में था . देश के तत्कालीन घर मंत्री जनाब लालकृष्ण आडवाणी रात में भाषण कर रहे थे , नियमतः 10 बजे माइक को बन्द होना था , लेकिन मंच पर गृह मंत्री हैं बोल रहे हैं . गौतम मंच पर चढ़ा , माइक पर हाथ रख दिया - सर ! दस बज चुके हैं . हश्र क्या हुआ ? लिख चुका हूं . बिहार लिख चुका है . जानता है . जेल भेजा गया . पागल होकर मरा .  विभूति नारायण राय  पुलिस के बड़े अधिकारी रहे , साहित्यकार हैं . हासिम पुर , मलियाना में मेरठ PAC के  सिपाहियों ने अपने सनकी कमांडेंट के हुक्म पर कई दर्जन मुसलमानों को मार कर हिंडन नदी में फेंकवा दिया . उस समय राय साहब गाजियाबाद के पुलिस कप्तान थे . लाशें उनके क्षेत्र में मिली . कविनगर थाने में बैठ कर खुद रपट दर्ज कराए . मुख्य मंत्री बिर बहादुर सिंह को मालूम हुआ तो  राय साहब की तलाश शुरू हुई . उनदिनों हम मयूर विहार में रह रहे थे , राय साहब हमारे यहां बैठे रहे .  लम्बी कथा है . मिजाम ने सजा दी . राय साहब को गाजिया बाद से हटा दिया गया .  
     निजाम तय करता है हमारा कलेट्टर कैसा होगा ?  
 पंडित नेहरू की आस्तीन खींचा था एक महिला . उसने पूछा था- तुमने कहा था आजादी आएगी , क्या मिला हमे ? भारत का पहला प्रधानमंत्री बोल रहा था - आज तुम एक प्रधान मंत्री का कॉलर खींच रही  हो यह कम है ?  बूढ़ी महिला ने नेहरू को गले से लगा लिया था . देश के कलेट्टर और कप्तान को यह  संदेश नही मिला होगा कि अब हम आजाद है  ?  
    बहु  श्रुत खबर है . प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी की कार का चालान किरण बेदी ने काटा था  . नियमतः बेदी सही थी . इंदिरागांधी ने बेदी को गौतम नही बनाया था . घर  बुलाई . चाय पर .  बेदी की तारीफ की . नियम के ऊपर कोई नही है , यह संदेश नही गया होगा  प्रधान मंत्री भी नही ? आप कौन सा संदेश दे रहे हैं गुजरात का एक बड़ा पुलिस अधिकारी  संजीव भट्ट जेल में यातना पा रहा है . कौन सा संदेश जाएगा ?  His  master's. Voice . .   गया है एक संदेश छतीसगढ़ के मुख्य मंत्री बघेल का जनता को थप्पड़ मारने का अधिकार कलेट्टर को भी नही है . ये संदेश जाते हैं . नाम दे दे रहा हूँ . विभूति नारायण राय ADGP बन चुके थे , DGP बननेवाले थे . मुलायम सरकार के मंत्रिमंडल को देख कर पुलिस मोहकमे को अलविदा कह दिए . एक दिन हमने पूछा ऐसा क्यों किये ?  मुस्कुराए - जिन्हें लॉकअप में होना चाहिए वो मंत्री हैं , अब इन्हें भी सल्यूट देना पड़ेगा ?  चलिए . कलेट्टर भी क्या करे उसे जो करना होता है वो न कराके वो कराया जा रहा है जो  जो  जो , जाने दीजिए . कलेट्टर लाठी लेकर गांव में घूमे कि खेत मे कौन कौन झाड़ा फिर रहा है ?  मारो , पकड़ो , दौड़ाओ , कलेट्टर लोटा गिन  रहा  है . तीन सौ  'अ प्रवासी मजदूर '  
(?) पैदल जौनपुर जिले से  होकर  निकलेंगे . कलेट्टर खाने का इंतजाम  करे. लम्बख्त ओहदे का रुतबा न  होता और जनमन जाहिल न होता तो ये कलेट्टर भिखमंगो की तरह  दर दर भटकता .  गाय हमारी माता है , उसे भूसा खिलाओ . भूसा खोज रहा है कलेट्टर . लाकडाउन है सड़क का मुआयना करो . निजाम का   चुस्त बंदोबस्त ही उसकी बेहतरी का शिनाख्त है .  
     लेकिन  his master 's voice ?   
 यह एक  विज्ञापन  था  . 20 वी सदी का बहुचर्चित विज्ञापन . लंदन में मार्क बॉरोड नाम के पर्दा पेंटर थे उनके पास एक कुत्ता था , उसका नाम था निप्पर .  बॉरोड ने एक चोंगा बनाया था , उसमे मुह डाल कर निप्पर से बात करता था . कुछ दिनों बाद  बॉरोड का देहांत हो गया और निप्पर को बॉरोड का भाई फ्रांसिस अपने घर ले गया लेकिन निप्पर अपने मालिक की आवाज के लिए परेशान रहता . उसके लिए फ्रांसिस ने ग्रामोफोन का चोंगा उसकी तरफ कर दिया . निप्पर का मन  बहलने लगा . फ्रांसिस प्रसिद्ध चित्रकार था सो उसने एक पेंटिंग बनाई . बाद में यह पेंटिंग एक ग्रामोफोन कम्पनी के प्रचार में उतरी उसका नाम रखा गया - हिज मास्टर्स  वायस . ग्यारह साल बाद निप्पर कि म्रत्यु हुई . बड़े धूम धाम से निप्पर को एक पार्क के कोने में दफनाया गया . आज उसकी बगल से गुजरने वाली सड़क का नाम निप्पर के नाम से है .  
   एक छोटे कलेट्टर को जान से मारने के आरोप में बाइज्जत  बरी हो चुका हूं . , एक अदालत में है 45 साल से . सरकार बहादुर जब मन मे आता है पकड़ ले जाते हैं .इस बार हम जम कर बैठे हैं अदालत जी करो फैसला .  ये हकीकत फिर कभी .

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :