भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज हो एंबुलेंस चोरी का मुकदमा- कांग्रेस

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज हो एंबुलेंस चोरी का मुकदमा- कांग्रेस

पटना.अपने पिता से विरासत में मिले सामाजिक चिंतन और गाँधी दर्शन के उपहार ने असित नाथ तिवारी को पत्रकारिता  के  रास्ते पर चलने के लिए विवश कर  दिया.दैनिक जागरण की मुज़्ज़फरपुर यूनिट से सम्बद्ध होकर रिपोर्टिंग की शुरुआत की और फिर कभी पीछे  मुड़कर नहीं देखा.उनका प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बेतिया में हुई और उन्होंने एमजेके कॉलेज से साइकोलॉजी  में डिग्री ली. 

जानकार सिसिल साह ने कहा कि रीजनल न्यूज़ इंडस्ट्री को पास से समझने वाले लोग असित नाथ तिवारी को बखूबी पहचानते हैं.  उनके प्रशंसक उन्हें रीजनल मीडिया का रवीश  कुमार भी कहते है. लाज़मी भी है, लहज़ा शैली और तेवर सब मेल खाते हैं लेकिन अब इन तेवरों की ज़रुरत बिहार में कांग्रेस को पड़ गयी है. 

पत्रकार से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता बने असित नाथ तिवारी ने पश्चिमी चंपारण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल के मित्र ने ओएनजीसी का दिया एंबुलेंस चुरा कर अपने घर में रखने का आरोप लगाया है. 

कांग्रेसी प्रवक्ता ने कहा है कि इस कोरोना काल में जब लोग एक-एक सांस के लिए तड़प रहे हैं तब पूरी भाजपा एंबुलेंस चुरा कर लोगों की मौत पर जश्न मना रही है.उन्होंने कहा कि सारण में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एंबुलेंस  का जखीरा चुराया तो पश्चिमी चंपारण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल के मित्र ने ओएनजीसी का दिया एंबुलेंस चुरा कर अपने घर में रखा. 

ओएनजीसी ने साल 2015 में 34 लाख रूपयों का मोबाइल हॉस्पिटल वैन नौतन प्रखंड प्रशासन को दिया था. इसका उद्देश्य नौतन की जनता को तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना था.अत्याधुनिक जीवन रक्षा प्रणालियों से लैस इस वैन में वो तमाम सुविधाएं हैं जो अस्पतालों के आईसीयू में होती हैं.लेकिन यह वैन कभी भी जनता की सेवा नहीं कर पाया. 

उन्होंने कहा कि 2015 से ही इस वैन पर भाजपा नेता रूपक लाल श्रीवास्तव का अवैध कब्जा है. 2015 से रूपक लाल श्रीवास्तव इस वैन से अवैध कमाई कर रहे हैं. रूपक लाल श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण से सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के करीबी मित्र भी हैं. 

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जब नौतन के मरीजों को रिक्शा और खाट से ढोना पड़ा तब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मित्र जनता को समर्पित एंबुलेंस से अवैध कमाई कर रहे थे. नौतन की जनता ने जब इसका विरोध किया तो लोगों को तरह-तरह की धमकियां दी गईं.बाद में सिकटा से महागठबंधन के विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने डीएम से संपर्क साधा तो बड़ी ही चतुराई के साथ एंबुलेंस को सरकारी अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया गया. 

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस की स्पष्ट मांग है कि भाजपा नेता रूपक लाल श्रीवास्तव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जयसवाल पर जनता का एंबुलेंस चुराने, जनता के साथ गहरी साजिश करने, और एंबुलेंस नहीं मिल पाने की वजह से हुई लोगों की मौत की साज़िश रचने का मामला दर्ज किया जाए. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :