पूछने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पूछने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए

आलोक कुमार 
पटना.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'मुझे भी गिरफ़्तार करो'. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि वाजिब सवाल का जवाब देना चाहिए, जवाब नहीं तो सवाल पूछने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए.करना चाहिए कि नहीं? 

यह सवाल उठाया जा रहा है कि साहब किस -किस को अब करेंगे गिरफ्तार ? यहां तो हजारों लोग पोस्टर दिखाकर कह रहे हैं. इस पोस्टर में ऐसा क्या था कि दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया ?किसके कहने पर दिल्ली पुलिस इतनी एक्टिव हो गई? 
पोस्टर लगाने वाले अभियान के पीछे पुलिस पड़ गयी है.पोस्टर को लकड़ी से मार-मारकर हटाने में पुलिस लग गयी है. 
  
आरोप है कि इन्हीं लोगों ने दिल्ली के खजूरी, दयालपुर, भजनपुरा, मंगोलपुरी, पुरानी दिल्ली, ख्याला, मोती नगर, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, निहाल विहार, रोहिणी, कल्याणपुरी और एम एस पार्क, द्वारका, एनएफसी, मुखर्जी नगर, महेंद्र पार्क, मॉडल टाउन में आलोचना वाले ब्लैक पोस्टर लगाए थे, जिसमें लिखा था, 'मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अबतक करीब 22 लोगों को कार्रवाई करते हुए PDPP एक्ट, IPC 188 और प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन बुक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं जांच में इन लोगों के पास से होर्डिंग्स और पोस्टर भी बरामद हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि ये पोस्टर राजनीतिक पार्टी द्वारा लगाए गए हैं. अब इस एंगल की भी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. 

इससे पहले शनिवार को उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार एक शख्स के बयान को दोहराते हुए पुलिस ने बताया कि लोगों को तीन पोस्टर चिपकाने के एवज में 500 रुपये दिए जा रहे थे. हालांकि अब पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर ली है, जिसके आधार पर घटना में शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि हम जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लेंगे. 

अंशु वाजपेयी कहते हैं कि भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है.लेकिन देश में टीके की बहुत कमी है कारण है की सरकार ने उद्योगपतियों से चंदा लेने के लिए उनको निर्यात करने के लिए अनुमति दे दी. सरकार के नेता भी कमा रहे और उघोगपति भी माला माल.भारत की जनता तो केवल वोट देने के लिए है. 

शुभन साहनी ने कहा कि ट्वीट कर कहा कि इस पोस्टर के लिए लोगों पर FIR किया जा रहा है, 25 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है.आप सभी से निवेदन है, कि इस फ़ोटो को Download करके फिर से पोस्ट कीजिए. डीपी लगाइए.हर जगह पोस्ट कीजिए और पूछिए कि - हमे वैक्सीन कब मिलेगा ? 
ग्रामीणों को वैक्सीन कब मिलेगा ?डरिये मत आप लोकतंत्र में है. 

शमीम नकवी ने कहा कि जिस तत्परता से पुलिस ने वैक्सीन वाले पोस्टर को चिपकाने वालोंं, टाँगने वालों, बनाने वालोंं को arrest किया.अगर उतनी तत्परता के साथ oxygen चोरी करने वालोंं और दवा दवाईयों की काला बाजारी करने वालोंं को पकड़ लें तो अच्छा होता और पुलिस को शाबाशी मिलती.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :