फल देने वाले पेड़ों को पानी देना

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

फल देने वाले पेड़ों को पानी देना

चंचल  
आम , अमरूद , कटहल को फलाकांक्षी लोग , पानी देते आ रहे हैं .  नीम , तुलसी , बरगद , पीपल को ' भगत और भक्तिन ' जल चढ़ाते हैं . गांव में यह प्रचलन अब भी है . इलाहाबाद पलट पढ़ाकू पिंटुआ  , नीम , बरगद तुलसी वगैरह को जल चढ़ाने वालों को 'बैकवर्ड ' और हिंदी में दकियानूस कहता है .  
फल देने वाले पेड़ों को पानी देना , फल  प्राप्ति  की अभिलाषा से जुड़ी रही है , लेकिन नीम,  बरगद , पीपल , ,बेर , महुआ जैसे अनेक पेड़ हैं  , जिन्हें एक प्रथा और आस्था के चलते ' जल चढ़ाया ' जाता रहा है . एक साल पहले हमने इस विषय पर फेसबुक में ही एक लंबा लेख लिखा था जिस पर दो तरह की प्रतिक्रिया मिली , जैसा कि रिवाज और रवायत है ,फेसबुक की . हमने  लेख में एक शब्द लिख दिया था - ' धर्म ' . पाणिनि कहते हैं  हर पदार्थ  का एक धर्म है जो उस पदार्थ विशेष  को दूसरे पदार्थ  से अलग कर देता है , और वही धर्म  नाम में तब्दील हो जाता है .  भारतीय वांग्मय कहता है -' तत्व ज्ञान से बड़ा कोई ज्ञान नही और योग से बड़ा कोई बल नही . ' इस तत्वज्ञान ने ही मानवीय सभ्यता को विकसित किया और उसकी तरबियत को सँवारा है . सबका वर्गीकरण यही तत्वज्ञान करता है . पठार ,पहाड़ में फर्क , पठार , पहाड़ के भी अनगिनत प्रकार वगैरह . आज हम जिस महामारी में डूबे खड़े हैं इस पर शोध होना चाहिए . हमने  प्रकृति के साथ क्या क्या षड्यंत्र किये , उसे किस तरह तबाह किया इसका खुलासा हुआ तो हम उघार हो जांयगे .  
     यह महामारी आदिवासी इलाकों , और गांवों से हट कर संभ्रांत शहरों को ही क्यों चपेट में लिया ? ( गांव और जंगल में विचरण कर रही , आदिवासी बसावट में इसका प्रकोप अगर कहीं मिला भी,  तो वह शहर से आयातित है ) कोई  भी शहर यह बता सकता है कि वह सौंदर्य के नाम पर जिन दरख्तों को लगवाया है उनका जातीय धर्म ( पेड़ का गुण )  क्या है ?  किसी भी शहर के पास यह जानकारी नही है . गांवों में हर घर के दरवाजे पर एक या एक से अधिक नीम के पेड़ हैं , हर गांव में आदिमकाल से बरगद या पीपल के दरख़्त जरूर मिलेंगे क्यों कि कल तक जब तक शहरी फितरत से निकला ' विकास ' गांव की ओर नही आया था गांव का पीपल और बरगद देवता स्वरूप स्थापित थे और सामुदायिक केंद्र थे .मरनी -करनी ,   शादी बिआह , कथा प्रवचन वगैरह तमाम कार्य इन्ही  'पवित्र ' दरखों के छांव में सम्पन्न होते रहे हैं . लेकिन विकास ने इसे उजाड़ कर दिया .  
      आपने यह सोचा कि विकास  के तमाम नातेदार , रिश्तेदार जो अपने आपको सड़क , बिजली , टीबी ,  डिब्बहवा खानपान , सौंदर्य प्रशाधन वगैरह मिल बैठ कर  गांव को बाजार बना दिये , उससे केवल समाज ही  विखण्डित नही हुआ , हमारा प्रकॄति से रिश्ता ही  टूट गया . आबादी बढ़ी , जमीन तो बढ़ी नही , जंगल,  बगीचे  खेत बनने लगे . हमारे सामुदायिक केंद्र पीपल, के छांव से हट कर नए बने चौराहे पर तिवारी जलपान गृह की बेंच पर आ गिरी . कुंज बिहारी , दादू , अइया , बैताली सब अंगूठा टेक थे लेकिन बगैर नहाए , नीम , पीपल , बरगद  , तुलसी को जल  चढ़ाए , मुह में अन्न नही डालते थे . लेकिन जब से मैकाले मदरसे से निकले लोग गांव में बढ़ने लगे  बेपढ़ों को खारिज करने लगे . अइया की जगह परानपुर वाली लमका आई , मैनपाल , दादू , कुंजविहारी की दूसरी पीढ़ी बे लगाम हो गयी अल सुबह जो मिला ' भकोस ' लिए . गुड़ और  माठा की जगह रानी मुखर्जी की कुरकुरी आ गयी . तुन्निया  बम्मई पलट है , बगैर तीन चाय पिये दिशा नही जाता . हम आपको  न तो पीछे लेजाना चाहते हैं न ही आपकी ' वैज्ञानिक ' सोच को चुनौती देना चाहते हैं कि आप दकियानूसी बने . आप जिसे धर्म और आस्था मानकर चल रहे थे , दकियानूसी .फोटो साभार 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :