रूडी की चुनौती पर पप्पू यादव ने खड़ा कर दिया 40 ड्राइवर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

रूडी की चुनौती पर पप्पू यादव ने खड़ा कर दिया 40 ड्राइवर

आलोक कुमार 
पटना. बिहार के सारण जिले से लोकसभा सदस्‍य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना के संकट काल में 50 से अधिक नई एंबुलेंस को सांसद के कार्यालय परिसर में यूंही खड़ा रखने के मामले में फंस गए हैं.जन अधिकार पार्टी के नेता पप्‍पू यादव ने शुक्रवार को सारण जिले के अमनौर जाकर सासंद के कार्यालय के अंदर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस की तस्‍वीरें और वीडियो आम लोगों को दिखाए. पप्‍पू यादव ने बताया कि वहां 100 से अधिक एंबुलेंस ऐसे ही बेकार खड़ी रखी गई हैं. 

पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रशिक्षण केंद्र पर खड़ी एम्बुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार जहां भी एम्बुलेंस को चालक की जरूरत हो, वे लें जाए. 


पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रशिक्षण केंद्र पर खड़ी एम्बुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार को जहां भी एम्बुलेंस  ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाए. इसके लिए उन्होंने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह का नम्बर 9334123702 जारी किया और कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे. साथ ही उन्होंने महामारी एक्ट के तहत भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की.लगे हाथ उन्होंने मुख्यमंत्री से कौशल विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच की भी मांग कर दी.  

पप्पू यादव ने ये बातें आज अपने पटना आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही.इस दौरान उन्होंने राजीव प्रताप रूडी और उनके समर्थकों पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम ऑडियो भी पब्लिक करेंगे.साथ ही पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर हमें मार देने से बिहार की जनता को एम्बुलेंस और दवाई, ऑक्सीजन आदि मिल जाये तो हम इसके लिए भी तैयार हैं.रूडी जी से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुझे धमकी दी और राजनीति का आरोप लगाया. तो बस यही कहूंगा कि राजनीति कौन नहीं करता है.नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, जार्ज फर्नांडिस जैसे दिग्गज लोग भी तो राजनीति करते रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि रूडी जी, आपने तत्कालीन मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ NH के पास परिवहन क्षेत्र में संभावित रोजगार सृजन के लिए कुशल चालकों के प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया था. फिर यह बंद क्यों हुआ? आपको भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद से हटाया गया.भाजपा को तो आपकी करतूत मालूम है. आप ही बताइए सरकारी पैसे का एम्बुलेंस निजी घर में क्या कर रहा है? रूडी जी, आप हमारे भाई हैं. धमकी न दीजिये.सारण की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, वो निभा लीजिये.जनता के भरोसे पर आप चुनकर गए हैं, अगर आप अपनी जिम्मेदारी ले लें तो हम खुद घर बैठ जायेंगे.लेकिन अगर आप भूलेंगे, तो हम आपको जगायेंगे. रही बात खत्म होने की तो जो आदमी दिन रात एक कर लाशों के बीच जिंदगी गुजार रहा है उसे मत डराइए.मैंने जनता के सवाल को उठाया और आप व आपके लोग मेरा अंतिम करने में लग गए. जिसके घर शीशे के हों वो पत्थर नहीं फेंकते.आप कहते हैं ड्राइवर नहीं है.आपके यहाँ से ही कल से आज तक कई लोगों ने ड्राइवर देने की बात कही है. थोड़ा शर्म करिये.  

वहीं, पप्पू यादव ने सिवान कोविड सेंटर के बहाने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी आग्रह किया कि कम से कम वे अपने गृह जिले में ICU, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था कर लेते. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी हमारे मित्र हैं. मैं उनसे आग्रह करूँगा कि वे सिवान में तो लोगों को अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराएं.वहां ICU नहीं है. वेंटीलेटर नहीं है. ऑक्सीजन नहीं है. रेमडीसीवीर सिर्फ 40 मिला है, जबकि लोग 100 भर्ती हैं.आपके इस्तीफे के लिए ट्विटर पर लाखों ट्वीट हो चुके हैं, लेकिन वक्त काम करने का है. आपको जो जिम्मेदारी बिहार की जनता ने दी है, उसे निभाइए. 

संवाददाता सम्मेलन में प्रेमचन्द सिंह, राजेश रंजन पप्पू, मुन्ना खान, राजू दानवीर , सच्चिदानंद  यादव मौजूद थे. सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे , भा0 प्र0 से0 ने कहा कि 102 नम्बर के 38 एंबुलेंस है.इसमें केवल 03 एंबुलेंस ही कोविड मरीजों के लिए व्यवहार में लाने के लिये सुरक्षित है.यहां पर एंबुलेंस की समस्या नहीं है.किसी न मांग की है और न शिकायत की है. 

पूनम ये है राम भक्त बीजेपी के सारण (बिहार) जिले के नेता राजीव प्रताप रुड़ी.इस महामारी में जहां एंबुलेंस की मारामारी हो रही है.वहीं इनके घर से एक दो या दस बीस नहीं साठ एंबुलेंस बरामद हुआ है.सभी एंबुलेंस को बहुत ही करीने से ढक कर रखा गया था.पकड़े जाने पर इनका कहना है कि ड्राइवर नहीं मिलने की बजह से यह एंबुलेंस यहा पड़ा हुआ है.सचमुच ये लोग जनता को अव्वल दर्जे का बेबकूफ समझते हैं.. सब के सब तो यहां चोर भरे पड़े हैं.जनता मरती है तो मरे मेरी बला से.अब ऐसे चोरों को जनता के बीच ले जा कर छोड़ देना चाहिए.और जूते चप्पल से इनका स्वागत करना चाहिए. 

सारण जिले में दिनांक 07.05.2021 तक कोरोना संक्रमितों के कुल 3889 Active case में से सबसे अधिक 857 case छपरा नगर निगम/ छपरा सदर प्रखंड में हैं तथा सोनपुर में 345, दरियापुर में 331, दिघवारा  में 204, इशुआपुर  में 196 एवं परसा में 192  Active Case हैं.इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ को लेकर डीएसपी जांचकर एफआईआर करने की तैयारी कर रहे हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :