लालू का राज वे भूल नहीं पाते हैं

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू का राज वे भूल नहीं पाते हैं

आलोक कुमार 
पटना.पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी 15 साल सत्ता में रहे.मियां-बीबी के द्वारा वर्ष 1990 से 2005 तक राजसत्ता को पचा नहीं पा रहे है भाजपाई राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय.  पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार की जनता ने जब लालू प्रसाद यादव को 15  साल राज करने का मौका दिया था, तब उन्होंने मेडिकल कॉलेज, एम्स, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट या गांव में बिजली पहुँचाने जैसे काम करने के बजाय लाठी में तेल पिलावन रैली, गरीब रैला और समाज को तोड़ने वाले नारे गढ़ने जैसे नकारात्मक कामों में समय गँवाया.वे सत्ता में रहें या विपक्ष में, उनकी राजनीति हमेशा गिलास को भरने की नहीं, सिर्फ उसे खाली दिखाने की रही. 

इस पर आदित्य ने कहा कि 2005 से अभी तक 15 साल आपकी पार्टी सरकार में हैं. बोल तो ऐसे रहे जैसे कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधा दुनिया नम्बर 1 हैं.आप लोगों ने मिलकर 15 साल क्या किये? इसका हिसाब तो दीजिये.लालू जी क्या किये इसका हिसाब जनता ने उन से ले लिया है. 

रंजन यादव ने कहा है कि आपने 15 साल में क्या किया? ऐसा लगता जैसे आप सुशील मोदी बेशर्मी की हद पार कर चुके हैं. आपने 15 साल में क्या किया.यह तो बताओ बिहार का कोई एक ऐसा सदर हॉस्पिटल बताओ जिसमें कि वेंटिलेटर हो या जिसमें कि ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त हो या फिर दवाई पर्याप्त हो बिहार के आम जनता से माफी मांगो. 

राहुल राय कहते हैं कि बड़ी शर्म आती है सर !ये बात पढ़ते हुए. बिहार के जनता ने आपको भी तीसरी बार यानी आपके और चाचा की पार्टी को मौका दिया है. ईमान से डाटा को सार्वजनिक कीजिए की कौन-कौन फैक्ट्री लगवाए है.जहां तक की बंद करवा कर बिहारी को प्रवासी मजदूर का ठप्पा लगा दिए है. @yadavtejashwi जरा चाचा को ज्ञान दें. 

राजन तिवारी ने कहा कि देश के असली लुटेरे यही भाजपाई है. 16 साल से खुद सरकार चला रहे. अपना दोष लालू जी पर मढ़ा जा रहा है. जब देखो लालू लालू... लालू करता रहता है , बेशर्मी ढिठाई देखिए गाली खाने के बाद भी रोज़ इस तरह की पोस्ट लिखेगा, जनता एंबुलेंस ऑक्सीजन के लिए तड़प कर मर रही है. 

एस के पंचौरी कहते कि आप लोग 15 साल से घास खोद -खोद कर बेच रहे थे, गोबर बेच रहे थे, झाड़ू पोंछा कर रहे थे और कमा- कमा कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे .इसीलिए नहीं बनवा पाए क्या ? 

मुकेश सिंह ने कहा कि साहब, कब तक लालू जी को ही कोसते रहेंगे? बुरी स्थिति है प्रदेश की, काम कीजिए.नाजरेथ अस्पताल, मोकामा, जो 1948 से काम कर रहा था, आपके शासन में, 2012 में बंद हो गया. इसे यथाशीघ्र चालू कराइए. 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिन्हें बिहार के मतदाताओं ने 15 वर्षों तक सत्ता सौंपा तब घोटालो से फुर्सत नहीं थी ,ना अस्पताल बनाये नहीं दवा की चिंता किये.आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय से इस्तीफा मांग रहे है. जब- जब बिहार संकट में फंसता है तो नेता प्रतिपक्ष बिहार से बाहर भाग जाते हैं. जब अस्पतालों की दशा सुधरी है तो इन्हें पचता ही नहीं है.सरकार को बदनाम करने से इन्हें खुशी होती है.सत्ता के लिए ये पागल हुए फिर रहें हैं.नेता प्रतिपक्ष जरा भी शर्म हया हो तो पहले आप इस्तीफा करो. 
माननीय स्वस्थ्य मंत्री के नेतृत्व में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति किया है.महामारी भयावह है , बड़े- बड़े देश हाथ खड़ा कर चुके है फिर भी बिहार कोरोना से मजबूती के साथ लड़ रहा है.आइये सरकार और पीड़ित मानवता की मदद करें आलोचना का वक्त नहीं है. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :