एक टीवी एंकर का गुजर जाना

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

एक टीवी एंकर का गुजर जाना

हिसाम सिद्दीक़ी  
आजतक न्यूज चैनल के एंकर रोहित सरदाना का तीस अप्रैल को कोविड और दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया. तकरीबन सभी टीवी चैनलों खुसूसन आजतक की ख्वातीन एंकरनियों ने बाकायदा रोते हुए उन्हें याद किया बाकी चैनलों ने भी उन्हें खिराजे अकीदत पेश की और अफसोस जाहिर किया. अफसोस हमें भी हुआ लेकिन सरदाना की मौत पर नहीं बल्कि उनकी दो छोटी बच्चियों पर. वैसे तो किसी के भी मरने पर अफसोस होता है लेकिन सरदाना को एक सीनियर और काबिल सहाफी बताकर अफसोस जाहिर करने वालों पर हमें सख्त एतराज है. वह सहाफी नहीं सिर्फ एंकर थे वह भी नफरत फैलाने वाले एंकर हम सिर्फ सरदाना ही नहीं किसी भी एंकर को सहाफी नहीं मानते फिर सरदाना को क्यों तस्लीम कर लें. वह हरियाणा के कुरूक्षेत्र के रहने वाले थे उनके वालिद प्रिंसिपल थे. सरदाना पर बचपन से ही आरएसएस का असर था. इस लिए चैनल का एंकर बनने के बाद उन्होंने वही किया जो किसी आरएसएस स्वयं सेवक को करना चाहिए था. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पदमावत’ पर कर्णी सेना के हंगामे को वह जायज ठहराते थे, जिस किसी ने भी उस मसले पर रोहित और उन्ही की साथी एंकर अंजना ओउम कश्यप की बहस देखी होगी. वह उन्हें सहाफी तो किसी कीमत पर नहीं तस्लीम कर सकते हां वह एक अच्छे हिन्दुत्ववादी एंकर जरूर थे. उनकी मौत पर राष्ट्रपति, वजीर-ए-आजम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी बाकायदा लिखकर खिराजे अकीदत पेश की करते भी क्यों न आखिर सरदाना भी तो उने अपने थे वर्ना लखनऊ के तकरीबन बीस सहाफी कोविड का शिकार होकर मौत के मुंह में चले गए और इन लोगों ने उनके लिए एक लफ्ज भी बोलने की जहमत नहीं की. अब उनके लिए लम्बे-लम्बे खत लिखे गए. 
कांग्रेस की तर्जुमान (प्रवक्ता) रागिनी नायक हों, एक एंकर रूबिका लियाकत हों या आजतक की तीन-चार ख्वातीन एंकर जितने भी लोगों ने रोहित सरदाना के लिए बाकायदा आंसू बहाते हुए बार-बार उनकी दो बच्चियों का जिक्र किया आज उनसे भी सवाल किया जाना चाहिए कि रोहित सरदाना के नफरत का जहर फैलाने वाले प्रोग्रामों को देखकर बेगुनाह मुसलमानों पर जो हमले हुए कुछ की लिंचिंग तक हो गई आखिर नफरत का शिकार बनने वाले उन गरीब मुसलमानों के भी बच्चे होंगे उनका अपना परिवार होगा वाल्दैन और भाई-बहनें भी होंगी. उनपर तो किसी ने भी अफसोस जाहिर नहीं किया था फिर अब आंसू बहाने का क्या जवाज (औचित्य) है एक और बात जो तकरीबन सभी टीवी चैनलों पर दिखी वह यह कि रोहित सरदाना की मौत का मातम मनाने वालो के मुंह से एक बार भी यह नहीं निकला कि आज कोविड-19 के सिलसिले में जो बदइंतजामी है उसके लिए जिम्मेदार कौन है. जाहिर है अस्ल जिम्मेदार तो पीएम मोदी ही हैं फिर उनका नाम लेने से यह लोग बचते क्यों रहे. मतलब यह कि अस्ल जिम्मेदार का नाम न लेकर सिर्फ ढोंग किया गया. 
कुछ जज्बाती और कम अक्ल मुसलमानों ने रोहित सरदाना की मौत पर खुशी का इजहार किया हम उसके भी खिलाफ हैं किसी की मौत पर खुश होने या उसका मजाक बनाने की इजाजत न मजहब देता है न समाज और न ही एखलाकी इकदार (नैतिक मूल्य), हम ऐसा करने वालों की मजम्मत करते हैं फिर जब यह ख्याल आता है कि शायद खुशी जाहिर करने वालों में वह लोग शामिल होंगे जिनके परिवार का कोई फर्द आजतक खुसूसन रोहित सरदाना के जरिए फैलाई गई नफरत का शिकार हो चुका होगा तो हमें भी खामोश ही होना पड़ता है. नफरत फैलाने में सरदाना को महारत भी हासिल थी वह अपने प्रोग्राम ‘दंगल’ में मुसलमानों पर हमले करने और उनके खिलाफ नफरत फैलाने का कोई न कोई मौका जरूर तलाश कर लेते थे. मसलन एक फिल्म का नाम था ‘सेक्सी दुर्गा’ इसपर सख्त एतराज हुआ होना भी चाहिए था उस फिल्म को बनाने वाले, लिखने वाले, डायरेक्टर और अदाकारों में कोई भी मुसलमान नहीं था सभी हिन्दू थे. इसके बावजूद रोहित ने अपने प्रोग्राम में कह दिया कि किसी फिल्म का नाम सेक्सी मरियम,  फातिमा और आयशा क्यों नहीं रखा जाता. ऐसा कहते वक्त वह भूल गए या जानबूझ कर इस हकीकत को नजर अंदाज किया फिल्म बनाने लिखने डायरेक्ट करने और नाम रखने में किसी मुसलमान का कोई रोल नहीं है. 
सुमित चौहान नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ‘मौत सिर्फ आपके अच्छा होने का सर्टिफिकेट नहीं है, आपका काम ही आपकी शिनाख्त है और उसी काम की बुनियाद पर आपको याद किया जाएगा. काश आप एक बेहतर सहाफी होते, देश की भलाई के काम करते, जहर नहीं बोते, नफरत नहीं फैलाते, दंगे नहीं कराते सरकार और एक शख्स को नहीं बचाते रहते, एजेण्डा नहीं चलाते.’ क्या सुमित चौहान का तजजिया गलत है? हम यहां रोहित सरदाना के कुछ जुमले दर्ज कर रहे हैं ‘प्रयागराज में छुपाए गए उन्नीस जमाती गिरफ्तार, छुपाने में मदद करने वाले प्रोफेसर भी पकड़े गए.’ ‘केरल में दो सौ चौरासी (284) जमातियों को अबतक ढूंढ रही है सरकार, रायबरेली में तैंतीस (33) नए केस, तीस (30) निकले जमात से, जमात वालों अब तो सुधर जाओ.’ उनका एक ट्वीट था ‘इजहार (अभिव्यक्ति) की आजादी-फिल्मों के नाम सेक्सी दुर्गा, सेक्सी राधा रखने में ही है क्या? क्या आपने कभी सेक्सी फातिमा, सेक्सी आयशा या सेक्सी मैरी जैसे नाम सुने हैं फिल्मों में? उनके इस गैर जरूरी ट्वीट ने भी आम मुसलमानों को नाराज किया था. 
अब एक अहम सवाल यह है कि कभी रोहित सरदाना की सहाफत का तजजिया (मूल्यांकन) करने की जहमत किसी ने उठाई आज वक्त खुद उसका तजजिया कर रहा है. मुल्क की एक सौ पैंतीस-चालीस करोड़ की आबादी में से कुछ लोग रोहित सरदाना की मौत पर गलत और गैर एखलाकी (अनैतिक) कमेण्ट्स कर रहे हैं, तो उसका नोटिस खुद को सहाफी बताने वाले उन लोगों को लेना चाहिए जो नफरत फैलाने वाली खबरों का धंधा करते हैं. आजतक के किसी भी प्रोग्राम को उठा लीजिए ऐसा लगता है कि जैसे एंकर्स और एंकरनियांं ने इस्लाम और मुसलमानों के लिए नफरत का नशा कर रखा है. अगर आप अवामी जिंदगी में छोटे या बड़े शो मैन हैं तो अवाम आपको अपनी कसौटी पर जरूर कसेंगे. आज अगर भारत के मुसलमानों का एक बड़ा हिस्सा रोहित सरदाना को उनकी तब्लीगी जमात वाली खबरों, मंदिर की खबरों और मदर मरियम व बीबी जेहरा फातिमा पर घटिया कमेण्ट्स के लिए याद कर रहा है तो इसमें गलत क्या है? क्या सरदाना ने अखलाक को गाय खाने वाला, नजीब को आईएसआईएस का एजेण्ट करार नहीं दिया था, क्या दिल्ली दंगों पर वह जश्न मनाते नजर नहीं आए थे क्या एक पाकिस्तानी लामजहब शख्स को ‘फतेह का फतवा’ प्रोग्राम में लाकर मुसलमानों को बुरा-भला नहीं कहलवाया था? 
जैसा कि हमने इस मजमून के शुरू में ही लिखा कि हमें भी उनकी मौत पर वैसा ही अफसोस है जैसा किसी भी शख्स के इंतकाल पर होता है लेकिन इसे मैं सहाफी की मौत नहीं मानता उनकी बच्चियों के लिए मुझ्रे जरूर अफसोस है. उन्हें आरएसएस और पीएम नरेन्द्र मोदी का एजेण्डा सेट करने के लिए ही कम शायकीन (दर्शकों) वाले जी न्यूज से ज्यादा लोगों तक पहुंच रखने वाले आजतक चैनल में लाया गया था, जाहिर है जी न्यूज के मुकाबले आजतक में तंख्वाह भी ज्यादा है. शायद इसीलिए उन्होने पहले दिन से आखिर तक अपने प्रोग्राम में आरएसएस और मोदी का एजेण्डा सेट करने का ही काम किया. गुजिश्ता साल जब वह तब्लीगी जमात वालों के खिलाफ इंतेहाई घटिया जबान में प्रोग्राम पेश किया करते थे तभी एक मुस्लिम नौजवान ने ट्वीट किया था रोहित तुम्हारी मौत भी कोरोना से ही होगी. अब इन तमाम चैनलों को एक बार फिर बहस चलानी चाहिए कि तब तो तब्लीगी जमात को विलेन बना दिया था अब कोविड की जो दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर आने का खतरा सर पर मंडरा रहा है वह किसकी वजह से है क्या किसी चैनल में हिम्मत है जो यह कह सके कि सिर्फ एक शख्स पीएम नरेन्द्र मोदी की लापरवाई और बदइंतजामी की वजह से कोविड इतनी भयानक शक्ल अख्तियार कर गया है.जदीद मरकज़

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :