राहुल गांधी के नाम एक ख़त

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राहुल गांधी के नाम एक ख़त

चंचल 

राहुल जी ,इस्तीफा दे दीजिए .कार्य समिति से भी .गर कार्यसमिति यह फैसला करती है कि वह आपको आमंत्रित सदस्य के रूप में आपसे कोई सलाह लेना चाहें तो उसकी स्वीकृति दे दें .सियासत के केंद्र में राहिल गांधी स्थापित हो चुके हैं उन्हें विस्थापित करना आसान नही है .वोहदे पर रहें या न रहें .बाज दफे शख्सियत ओहदे को फलांग जाती है .शख्सियत बड़ी और ओहदा बौना हो जाता है .एक उदारण दे रहा हूं , तुलना नही कर रहा हूं .महात्मा गांधी कांग्रेस में आधिकारिक रूप से कुल 17 साल ही रहे .16 में भारत आये , 17 के चंपारण ने उन्हें देश का नही दुनिया का चैंपियन बना दिया .17 से लेकर 34 तक बापू कांग्रेस के सदस्य रहे , अध्यक्ष बने वगैरह वगैरह .34 में कांग्रेस से अलग हट गए लेकिन आमंत्रित सदस्य के रूप में कांग्रेस को इतनी सहूलियत मिल गयी कि जब कांग्रेस ' चाहे ' बापू से सलाह ले सकती है .लेकिन सियासत का खेल देखिए कांग्रेस से हटने के बाद भी केंद्र में बापू ही रहे .

' राहुल जी ! आप वाकिफ होंगे 34 के बाद आख़िरी दिन तक बापू अनेक कार्यक्रम चलाए .वोट ( जनतंत्र ) जेल ( संघर्ष ) और फावड़ा ( रचना ) . कांग्रेस का यह अपना हथियार है उसे आपको चमकाना है .मुद्दे आप दे चुके हैं उन्ही मुद्दों को ,उन्ही सवालों को हल करना शुरू कर दीजिए .पहला मुद्दा है बेरोजगारी .

बेरोजगारी के सवाल पर जो भी गंभीर होंगे उन्हें गांधी के पास जाना ही है .तकनीकी तरक्की , और बहुधंधी मशीने हाथ काटती रहेंगी कोई रोक नही सकता .अब उसे रोका भी नही जा सकता लेकिन उसपर अंकुश तो लगाया ही जा सकता है , उसकी नकलेल पकड़ कर उसे सही दिशा में खड़ा किया जा सकता है .यहां आप सरकार नही है कि कानून से इसे सही दिशा में डाल दें , इसके लिए आपको सड़क पर उतरना पड़ेगा .बहिष्कार .लोहा और पोहा एक साथ नही चलेगा . 

बड़े ओद्योगिक घराने जो लोहा बना रहे हैं कपड़ा उद्योग में लगे है तेल सीमेंट वगैरह पर कब्जा किये हैं उनके कब्जे से छोटे मझोले उद्योग मुक्त हों .आप तेल के बड़े कारोबारी हैं , चिप्स भी आप ही बनाएंगे ? ट्रक और बड़ी गाड़िया बना रहे हैं , म्हकौवा साबुन भी आप ही बनाएंगे? यह नही होगा .वहिष्कार .संघर्ष .जेल .पर विकल्प भी .आपने गली गली नमक बनाया है .बेचा है .लाठी खाये हो , निकालिये नौजवान को गांव गांव छोटा उद्योग चले .साबुन बने .तेल बने .उत्सव की तरह झूम के निकले नौजवान .मझोला उद्योग , लघु उद्योग , बेरोजगारी ही नही खत्म करेगा नौजवान को स्वाभिमान देगा जब वह मुट्ठी भींच कर हवा में हाथ लहराएगा कि सुन सरकार ! अब हम गुलामी के खिलाफ जंग में हैं हमी उत्पादक हैं हमी उपभोक्ता है .हमारे उत्पाद को पैसे पर बिके अमिताभ , रानी मुखर्जी अल्लु दल्लू जगधर नही बेचेंगे , इसे हम बेचेंगे .अगला कदम है .गांव का पैसा गांव में .

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :