भाकपा-माले ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाकपा-माले ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

आलोक कुमार  
पटना.भाकपा-माले ने ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर सीएम को पत्र लिखा है. कोविड से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर माइकिंग, जागरूकता अभियान चलाने का भी आग्रह किया गया है.एक तय अवधि में सबके लिए कोविड के टीके की गारंटी सरकार करें. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर आज बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने प्रमुखता से मांग की है कि 

1. तत्काल गांव-गांव में मेडिकल टीमें भेजकर घर-घर में कोविड की जांच व इलाज की व्यवस्था की जाए. 

2. कोविड से बचाव के नियमों अर्थात शारीरिक दूरी का पालन, सेनिटाइजेशन व मास्क की अनिवर्याता को लेकर सघन माइकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जाए. अच्छी क्वालिटी के मास्क का मुफ्त में वितरण किया जाए. 

3. ग्रामीण इलाकों में मेडिकल टीमें भेजकर टीकाकरण की गति को तेज किया जाए तथा एक सीमित अवधि में सबके टीकाकरण की गारंटी की जाए. 

4. कोविड के शिकार लोगों में बड़ी संख्या गरीबों की है. अतः मृतक परिजनों के लिए तत्काल 10-10 लाख रु. का मुआवजा, 6 माह का राशन व रोजगार की व्यवस्था की जाए. 

5. राज्य से प्रखंड स्तर तक प्रशासन, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के बीच बातचीत की नियमित प्रणाली विकसित की जाए ताकि सामने खड़ी इस चुनौती का हम सब मिलजुलकर सामना कर सकें व उसे हरा सकें. 

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के महाविस्फोट से अब ग्रामीण इलाके भी महफूज नहीं रह गए हैं. गांव के गांव यहां तक कि घर के घर कोविड की चपेट में आ चुके हैं. उदाहरण स्वरूप, पटना जिले के पालीगंज में अब तक 70 व अरवल में 100 लोगों की दर्दनाक मौतों की हमें खबर मिली है. जाहिर सी बात है कि मौत का असली आंकड़ा कहीं अधिक है. अन्य जिलों से भी हमें भयावह सामुदायिक संक्रमण की रिपोर्टें लगातार मिल रही हैं. 

एक तरफ कोविड का तेज हमला है, तो दूसरी ओर कोविड को लेकर ग्रामीण इलाकों में भ्रम व उदासीनता का माहौल अब तक बरकरार है. लोग इसे सामान्य सर्दी-खांसी मानकर अव्वल दर्जे की लापरवाही बरतते हुए न तो अस्पताल जा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी अथवा मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. नतीजतन, स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है और यदि यह स्थिति कुछ दिन ऐसी ही बनी रही तो नियंत्रण से बाहर चली जाएगी तथा बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है. 
अतः इस मामले में आपसे तत्काल आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :