पंचायती राज दिवस पर पैनल डिस्कशन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पंचायती राज दिवस पर पैनल डिस्कशन

आलोक कुमार 
पटना.राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पटना के ज़ेवियर डिबेट क्लब द्वारा ऑनलाइन पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया.डिबेट क्लब का उपाध्यक्ष दीपू डेनिस ने कहा कि यह कार्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप के माध्यम से आयोजित हुआ जिसका विषय 'पंचायत और उससे जुड़े अन्य भाग थे'. 

शुरुआत शोभना ने ईश्वर की आराधना के साथ किया जिसके बाद कार्यक्रम का संचालन डिबेट क्लब की अध्यक्ष कुमारी स्नेहा, और उपाध्यक्ष दीपू डेनिस ने किया.कार्यक्रम में उपस्थित संत जेवियर कॉलेज के असिस्टेंट फाइनैंस ऑफिसर फादर सिजो चेरियन एसजे ने पंचायती राज की भूमिका से सभी को परिचित करवाया. 

ऑनलाइन हुए इस चर्चा में पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं.इस चर्चा को दो भागों में बांटा गया था जिसमें सर्वप्रथम रितिका ने पंचायत राज के इतिहास को विस्तारपूर्वक पेश किया जिसके बाद अमन राज ने पंचायत राज की शक्तियों का विस्तार किया, साथ ही यह अपील भी की की कैसे लोग सावधानी बरत कर भी कोरोना काल मे स्थानीय सरकार का साथ दे सकते हैं. कोरोना में पंचायती राज के योगदान और उनके कार्यों पर निष्ठा और ऋषभ देवा ने प्रकाश डाला जिसके बाद प्रीति ने रोज़गार का मुद्दा भी उठाया. वहीं दूसरा दौर सवाल-जवाब का रहा जहां पैनल मेम्बर्स से पंचायत राज और उनके कार्य से जुड़े सवाल किए गए.  

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित पटना वीमेंस कॉलेज में पोल साइंस की हेड ऑफ डिपार्टमेंट और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ विनीता प्रियदर्शी ने सभा को संबोधित करते हुए पंचायत राज और उनके कार्यो से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को उजागर किया उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को फोन से ज़्यादा वॉल राइटिंग, और पब्लिक अनाउंसमेंट की ज़रूरत है को बढ़ावा देने की ज़रूरत है. 

 कार्यक्रम के अंत मे ज़ेवियर डिबेट क्लब के मेंटर और चेयर पर्सन बीएन चौधरी ने सफ़ल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी, वहीं रोशनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में संत ज़ेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ टी निशांत एसजे, वाइस प्रिंसिपल फादर डॉ मार्टिन पोरस एसजे, और कॉलेज के डीन ऑफ एक्टिविटीज़, जोएल डिक्रूज़ का अहम योगदान रहा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :