राजन मिश्र भी अव्यवस्था के शिकार हुए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राजन मिश्र भी अव्यवस्था के शिकार हुए

आलोक कुमार 
पटना.देश के जाने-माने शास्त्रीय गायक पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र का रविवार को कोरोना से निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे.साल 1951 में पंडित राजन मिश्र का जन्म बनारस के शास्त्रीय संगीत घराने में हुआ था. दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार की सुबह से पंडित राजन मिश्रा की हालत गंभीर हुई थी.उन्हें तमाम कोशिशों के बावजूद वेंटीलेटर नहीं मिल सका. रविवार शाम करीब  6:30 बजे अंतिम सांस ली.इस तरह दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. पंडित राजन मिश्र के मौत की खबर के बाद बनारस के संगीत घराने में शोक है.  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि पंडित राजन मिश्रा जी का कोरोना के कारण निधन का समाचार दुखद है.उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे. 

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भारत के महान संगीतज्ञ, 'पद्म भूषण' व 'यश भारती' से सम्मानित पंडित राजन मिश्र जी का कोरोना से निधन अत्यंत दुःखद. अपने अमर संगीत के माध्यम से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे.ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें. 
 

सोशल मीडिया में पंडित जी के बारे में प्रेम कुमार ने कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी, जिस तरीके से एंबुलेंस में बैठे-बैठे भर्ती होने के इंतजार में जान गयी है, उस पर आप चुप कैसे रह सकते हैं? इस चुप्पी के साथ क्या दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करने का आग्रह सही होगा? डबल इंजन की सरकार क्या ऐसी ही होती है! 

नीरज रेहान ने कहा कि आज ही खबर आई थी कि कहीं दिल्ली में बेड के लिए किसी अस्पताल के पार्किंग में इंतज़ार कर रहे थे. दुर्व्यवस्था के चलते उनका निधन हुआ है.यह सरकार कितनो की जान लेगी. श्रद्धांजलि !! 

बनारस राज घराने से संबंध रखनने वाले राजन मिश्रा भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे. भारत सरकार ने उन्हें 2007 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला संगीत कार्यक्रम किया. जिसके बाद उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूएसएसआर, सिंगापुर, कतर, बांग्लादेश समेत दुनिया भर के कई देशों में प्रदर्शन किया. 


राजन और साजन मिश्रा दोनों भाई थे. दोनों साथ में ही कला का प्रदर्शन करते थे. दोनों भाइयों की जोड़ी ने पूरे विश्व में खूब प्रसिद्धी हासिल की. दोनों का मानना था कि जैसे मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है, वैसे ही संगीत के सात सुर ‘सारेगामापाधानी’ पशु-पक्षियों की आवाज से बनाए गए हैं.  कुछ साल पहले दोनों भाइयों ने आपदा के लिए प्रकृति नहीं कि जगह लोगों को जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा था कि हर इंसान को प्रकृति का साथ देना होगा अगर वह आपदा से बचना चाहता है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :