दर्जनों मुसहर समुदाय के घरों में लगा दी आग- माले

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

दर्जनों मुसहर समुदाय के घरों में लगा दी आग- माले

दरभंगा.अलीनगर प्रखंड के नभहरणपट्टी में पिछले दिनों सामंतवादी ताकतों द्वारा पुलिस की मिली भगत से दर्जनों मुसहर समुदाय के घर को जला देने तथा अलीनगर प्रशासन द्वारा अभी तक किसी अभियुक्त को गिफ्तार नहीं करने की भाकपा(माले) ने कड़ी निंदा किया है. भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव व वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाजपा- जदयू के राज में आज भी समाज मे घृणित फैसला सामंतवादी ताकतों के द्वारा लिया जा रहा है. 

उन्होंने घटना के संदर्भ में बताते हुए कहा कि होलिका दहन के दिन सामंतवादी ताकतों द्वारा मुसहर समुदाय से नशीली पदार्थ खरीद कर देने की मांग की जब मुसहर समुदाय ने उन सभी को नशीली पदार्थ खरीदकर देने से इनकार किया तो उन सभी लोगो ने मुसहर समुदाय के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.जिसके बाद दोनों तरफ से मुकदमा भी कराया गया.और दोनों तरफ से एक एक लोगों की गिरफ्तारी भी हुई.जिसके बाद सामंतवादी ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगो ने गांव में ही महापंचायत बुलाया और निर्णय दिया कि तुम सभी मुसहर लोग 12 अप्रैल तक गांव खाली कर दो. नहीं तो सबको उजाड़ कर भगा दिया जाएगा. 

जब मुसहर समुदाय ने 12 अप्रैल तक गांव नही छोड़ा तो उन सामंतवादी ताकतों ने 13 अप्रैल की सुबह मुसहर टोला पहुंचे और सबको गांव खाली करने की बात करने लगा.जब मुसहर समुदाय ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी किया गया. जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल है. जिसका इलाज डीएमसीएच में भी चला और उसके बाद घर में लूटपाट कर सभी घर को आग के हवाले कर दिया गया. 

माले नेताओ ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि आज भी अलीनगर पुलिस प्रशासन की मिली भगत से गांव में इतना बड़ा फैसला ले लिया जाता है लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है और उन फैसला लेने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है.वहीं दूसरी ओर अलीनगर प्रखंड प्रशासन भी अभी तक जले हुए घर के परिवारों को उन सामंतवादियों के इशारे पर कोई मुआवजा नही दिया है. 

माले नेता ने जिला प्रशासन से मांग किया कि भरनपट्टी गांव में आज भी इस तरह की घृणित फैसला लेने वालों लोगों पर मुकदमा दर्ज हो, इस पूरे घटना में अलीनगर थाना प्रभारी के सांठ-गांठ की उच्चस्तरीय जांच हो और तत्काल उन्हें निलंबित किया जाय साथ ही साथ अभी तक मुसहर परिवारों को खाने पीने, पॉलीथिन शीट और आपदा राशि नहीं देने वाले अलीनगर सीओ पर भी करवाई हो तथा वहां बसे मुसहर समुदाय के सुरक्षा की गारंटी हो. 

वही भाकपा(माले) ने घोषणा किया कि जिले बढ़ रहे दलित उत्पीरण और पुलिस प्रशासन की विफलता के खिलाफ 19 अप्रैल को पूरा जिला में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध दिवस मनाया जाएगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :