नाइट कर्फ्यू बिहार में लागू

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

नाइट कर्फ्यू बिहार में लागू

आलोक कुमार 
पटना.बिहार की नीतीश सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की टीम के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कोरोना पर 'लगाम' लगाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया.नीतीश कुमार ने इस दौरान कोरोना काल में होने वाली शादी-बारात के बारे में भी बताया. 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शादी, विवाह और श्राद्ध जैसे आयोजन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए संख्या तय रहेगी. शादी-विवाह में 100 लोगों के शामिल होने की अुनमति रहेगी. जबकि दाह संस्कार में 25 लोगों को अनुमति रहेगी.उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जरूरत के हिसाब से धारा 144 लागू रहेगी. 

खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद  

1. 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी. हालांकि यह निर्देश बीपीएससी, एसएससी और तकनीकी चयन आयोग परीक्षा पर लागू नहीं होगा. 

2. पिछले वर्ष की तरह कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले एरिया को बनाया जाएगा कंटेन्मेंट जोन. 

3. सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान बंद रहेंगे. 

4. रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि यात्रा और शादी समारोह पर यह लागू नहीं होगा. 

5. रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा. लेकिन होम डिलीवरी का संचालन रात्रि 9 बजे तक ही होगा. 

6. सरकारी एवं निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे. 

7.सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक रहेगा. यह शादी और श्राद्ध कार्यक्रम पर लागू नहीं होगा. वहीं, दफन और दाह संस्कार के लिए सिर्फ 25 लोगों की अनुमति होगी. 

8. श्राद्ध और शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोग तक अनुमति होगी. वहीं, मोहल्लावार दुकानें खोलने की अनुमति होगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा. भीड़ भाड़ वाले मंडियों को बड़े इलाकों में स्थान्तरित किया जा सकेगा. 

9. नगर क्षेत्र एवं प्रखण्ड मुख्यालय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगाया जा सकता है. 

10. आवश्यक सेवाओं परिवहन, बैंकिंग, डाक, स्वास्थ्य सेवा, मेडिसिन स्टोर, फायर, पुलिस, एम्बुलेंस आदि में छूट रहेगी. 

11. मारीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अनुमंडल अस्पतालों में गंभीर मरीज के उपचार की व्यवस्था की जाएगी. 

12. होम आइसोलेशन के व्यक्ति की डेली मॉनिटरिंग की जाएगी. 

13. सभी सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में लिक्विड गैस ऑक्सीजन के प्लांट की व्यवस्था की जाएगी. 

14. बाहर से आने वाले लोगों की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी. 

15. वीकेंड लॉकडाउन पर अगले बैठक में निर्णय लिया जाएगा. 

रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू बिहार में लागू होगा.दीपक कुमार ने कहा कि सही पकड़ ली है सरकार ने.कोरोना तो चमगादड़ से फैला है. चमगादड़ को रात में ही दिखता है दिन में नहीं.इसलिए तो मुख्यमंत्री जी ने रात को लॉक किया है.समझ नहीं आता इन नेता को इस टाइम भी मजाक बना के रख दिया है. 


बिहार में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 8690 नए मामले सामने आये है. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या में मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 2290 मरीज मिले है. 


वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 353, बेगूसराय में 237, भागलपुर में 376, भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, गया में 753, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, खगडिया में 106, मुंगेर में 230, मुजफ्फरपुर में 235, सहरसा में 219, सिवान में 248 और पश्चिमी चंपारण में 237 नए मरीज मिले हैं.बिहार में एक्टिव मरीज की संख्या 44700 हो गयी. 

बिहार में 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हो गयी.पटना जिले में आज मौत के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड.24 घंटे में पटना में 24 मरीजों की हुई मौत हुई.पीएमसीएच में 9,एनएमसीएच में 8,एम्स में 5 और 2 की अन्य अस्पतालों में मौत.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :