लालू को जमानत मिलने के बाद तूफान सा क्यूँ है?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू को जमानत मिलने के बाद तूफान सा क्यूँ है?

आलोक कुमार 
पटना.राजधानी पटना में राजद के खेमे में ख़ुशी की लहर है. लालू को जमानत मिलने के बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि "देखो-देखो शेर आया- शेर आया" ज़हरीली परवरिश वालों का मुंह काला हुआ." रोहिणी ने आगे लिखा है कि "अन्यायी कब तक अन्याय करेगा.. मसीहा को कब तक कैद रखेगा..? आया आया देखों कौन..? तानाशाह सत्ता से वो लड़कर..! गरीबों का मसीहा आया.. इस माटी का लाल जो आया!!"  

रोहिणी आचार्य ने कहा कि "मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ. आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गई. जदयू के भोपू मेरे पिता जी को स्वतन्त्रता सेनानी नही थे बोल रहे है. मैं उनको बताना चाहती हूं की भले ही वो स्वंतन्त्रता सेनानी ना हो, लेकिन सामाजिक न्याय के लड़ाई में सेनापति जरूर थे. अब जदयू वाले मंदिर जाए और और चाचाजी अर्चना उपासना करें. 

लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यदाव ने ट्वीट कर लिखा है कि "गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है.बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है.  

लालू प्रसाद की जमानत मिलने के बाद राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए गाइडलाइन जारी किया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है.सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह किया जाता है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी अपने घरों में ही रहे. किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाएं.आपसे विशेष आग्रह है कि पटना स्थित आवास पर किसी भी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं करे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना के चलते विगत कई दिनों से मुलाक़ातियों से नहीं मिल रहे है. 

शिवचन्द्र राम ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आने कि खबर सुन जूता सिलने वाले मोची से लेकर ठेला व रिक्शा चलाने वाले गरीब मजदूर व मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार से लेकर बाल काटने वाले नाई एंव कपड़ा धोने वाले धोबी से लेकर ताड़ी उतारने वाले पासी से लेकर फुट पाथ पर गुजर बसर करने वालों से लेकर मछली पकड़ने वाला मछुआरा एंव वंचित समाज के कर्मचारी,पदाधिकारी व अल्संख्यक समाज तक सभी मिलकर दीप जला कर लालू जी के आने का खुशी का इजहार किया.लालू जी ने यही शौहरत कमाएं है,यही वजह है लालू के दिल में गरीब व गरीबों के दिलों में लालू बसते है. 



बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत को लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जश्न पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद जमानत मिलने की कानूनी राहत को ऐसे पेश कर रहा है, जैसे हाईकोर्ट लालू प्रसाद को 1000 करोड़ के चारा घोटाला के अपराध से दोषमुक्त कर रिहा कर रहा हो. 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया कि श्री यादव को जमानत मिलना उनके परिवार को सुकून देने वाला है लेकिन उनके अति उत्सााही समर्थक यदि जश्न के बहाने सड़कों पर तेल पिलायी लाठी लेकर निकलेंगे, इस पर राजनीति करेंगे, तो उन्हें कोरोना प्रोटोकोल तोड़ने की छूट नहीं दी जा सकती.उन्होंने कहा कि राजद को सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने. 


श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव को एक लाख रुपये के निजी बांड पर उच्च न्यायालय ने उनकी सेहत को ध्यान में रखकर जमानत दी. वे न्यायालय की अनुमति के बिना न विदेश जा सकते हैं, न मोबाइल नंबर और पता बदल सकते हैं.उन्होंने कहा कि राजद जमानत मिलने की कानूनी राहत को ऐसे पेश कर रहा है, जैसे उच्च न्यायालय श्री यादव को 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाला के अपराध से दोषमुक्त कर रिहा कर रहा हो. 

इस पर सन्नी ने ट्वीट किया है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी इसी तरह की ज़मानत पर बाहर आयी है ना?? 
जब आतंक फैलाने के आरोपी ज़मानत पर बाहर आयी तब तो बीजेपी वाले फटाके फोड़ रहे थे, ऐसे लोगों को बीजेपी ने सांसद का टिकट भी दिया, उस वक़्त आपका ये दुर्लभ प्रवचन किधर था महाशय? 
लालू/प्रज्ञा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. 

पिता लालू यादव की रिहाई के लिए रोजा रखने वाली रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि जदयू के भोपू मेरे पिता जी को स्वतन्त्रता सेनानी नही थे बोल रहे है!मैं उनको बताना चाहती हूं कि भले ही वो स्वंतन्त्रता सेनानी ना हो, लेकिन सामाजिक न्याय के लड़ाई में सेनापति जरूर थे!अब जदयू वाले मंदिर जाए और और चाचाजी अर्चना उपासना करें! 

रानी यादव ने कहा कि सीने में जलन आंखों में तूफान सा क्यूँ है... लालू जी को जमानत मिलते ही हर गद्दार  
परेशान सा क्यूँ है 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :