बिहार में कोरोना का तांडव ,आईएएस अफसर की मौत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में कोरोना का तांडव ,आईएएस अफसर की मौत

आलोक कुमार  
पटना.बिहार में कोरोना का तांडव जारी है. हर दिन मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. बिहार के एक आईएएस अधिकारी विजय रंजन की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई. वह 59 साल के थे. एक आईएएस की मौत के बाद प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है.अभी अभी जानकारी मिली है कि कोरोना वॉरियर्स डॉ. ललन कुमार राय की भी कोरोना से मौत हो गयी है.वे वैशाली में प्रतिरक्षण पदाधिकारी थे.पटना एम्स में इलाज चल रहा था. 

पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी डीएम, एसएसपी /एसपी ,एसडीओ, एसडीपीओ के साथ की बैठक की.सभी डीएम एवं एसडीएम को टीम बना कर अस्पतालों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश दिया. सभी एसडीओ को आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने तथा वहां पर पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया. 

बता दें कि विजय रंजन बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से आईएएस अधिकारी के रूप में प्रमोट हुए थे. उन्होंने अपने लंबे प्रशासनिक कैरियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किये. पंचायती राज के निदेशक बनने से पूर्व वह बेगूसराय जिले के बछवारा व कुरडेग में बीडीओ, बेतिया, कुर्साकांटा, घोसवारी में सीओ के अलावा हाजीपुर के कार्यकारी मजिस्ट्रेट समेत कई बड़े पदों पर कार्य कर चुके थे. 

बिहार प्रशासनिक सेवा से प्रोन्नत होकर आईएएस बने विजय रंजन की मौत कोरोना से हो गई है.आईएएस विजय रंजन काफी लंबे समय से बीमार थे. करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विजय रंजन का इलाज कई दिनों से पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. बीते दिनों हालत बिगड़ने के बाद इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया.डॉक्टरों के मुताबिक, विजय को सांस लेने में परेशानी के अलावा अन्य तरह की दिक्कतें हो रही थी. उन्हें आइसीयू में रखा गया था.इसी साल के दिसंबर महीने में वह सेवानिवृत्त होने वाले थे.  

पटना एम्स की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आईएएस विजय रंजन को यहां 4 दिन पहले भर्ती कराया गया था.आज मंगलवार को रात में 2 बजे ही इनका निधन हो गया.एक साल में रिटायर होने वाले थे.आईएएस विजय रंजन बिहार प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी थे. इन्हें पिछले साल दिसंबर महीने में भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रोन्नति मिली थी. 

बिहार सरकार के पंचायती राज निदेशक विजय रंजन के निधन पर बासा की जिला इकाई की ओर से शोकसभा कर श्रद्धासुमन अर्पित की गयी.एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ निशांत कुमार, एएसडीओ राजीव कुमार व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. 

बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है, लेकिन जांच का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़े के अनुसार बिहार में कुल 2999 नए संक्रमित मिले हैं.इसके साथ राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 17052 हो गई है. बीते 24 घंटे के अंदर 16 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है.मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई है. 


पटना एम्स में 24 घंटे के दरम्यान 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है.कटिहार के आजम नगर के रहने वाले 40 साल के राकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है.इसी तरह फारबिसगंज अररिया बिहार के रहने वाले 54 साल के अजय कुमार सिंह की भी मौत हो गई है.ज्योति कुंज केएमसी बोरिंग कैनाल रोड बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली 53 साल की आशा कुमारी की मौत से भी हड़कंप है. इलाज के दौरान पटना एम्स में उनकी मौत हुई है. 
इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है.मोहल्ले में सैनिटाइजेशन के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है।वहीं पटना एम्स में 24 घंटे के अंदर 3 फैकल्टी और 4 रिजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों रेजिडेंट डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि फैकल्टी होम आइसोलेशन में हैं. 
 

कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.अब आईएएस अधिकारी की प्रति नियुक्ति पीएमसीएच, एनएमसीएच,और एम्स में किया गया है.IAS रैंक के अधिकारी राजीव रोशन की प्रतिनियुक्ति पीएमसीएच में की गई है.जबकि समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार की प्रतिनियुक्ति एम्स में की गई है.वहीं निदेशक तकनीकी उद्योग पंकज दीक्षित की प्रतिनियुक्ति एनएमसीएच में की गई हैं. 

यह सभी आईएएस अधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति हॉस्पिटल में लोगों की परेशानी और व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इसको लेकर काम करेंगे.और किसी भी तरह की परेशानी या फिर गड़बड़ी पर अपनी पैनी नजर रखेंगे साथ ही अस्पताल प्रबंधन भी पूरे तौर पर कार्य करें इसकी मॉनिटरिंग भी करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :