लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने न्याय के लिए रोजा रखा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने न्याय के लिए रोजा रखा

आलोक कुमार 
पटना.बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का परिवार पिछले करीब तीन दशक से सक्रिय है. लालू औऱ राबड़ी देवी की कुल 9 संतानों में से तीन बच्चे (मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव) किसी ना किसी राजनीतिक पद पर भी हैं.लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी यूपी के कद्दावर राजनीतिक परिवार में हुई है. राज्यसभा सांसद मीसा भारती से छोटी हैं रोहिणी आचार्य.लालू-राबड़ी की दूसरी संतान हैं. 2002 में रोहिणी की शादी अमेरिका में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी.रोहिणी और समरेश सिंह फिलहाल सिंगापुर में सेटल हैं. 

इस समय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजा काट हैं.इस दरम्यान रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत शनिवार को खराब हो गई थी. लेकिन स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के बाद उन्हें 23 जनवरी को दिल्ली के एम्स में लाया गया.  

उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. लालू यादव को एयर एंबुलेंस से रांची से दिल्ली लाया गया है.गौरतलब है कि लालू फेफड़ों में संक्रमण और किडनी से जुड़ी समस्याओं से वे लंबे समय से परेशान हैं. गुरुवार रात से ही उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनको डॉक्टरों की निगरानी में रिम्स रांची में रखा गया था. एम्स दिल्ली के डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव की उम्र ज्यादा होने के चलते समस्याएं ज्यादा हैं. इसे देखते हुए कार्डियोलॉजिस्ट, लंग्स और किडनी स्पेशलिस्ट की निगरानी में उनका इलाज शुरू किया गया है. 

जहां बीते 82 दिनों से उनका इलाज चल रहा है. दरअसल सेहत से जूझ रहे लालू यादव को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. यही वजह है कि आईजी ने चार हफ्तों के लिए सजा अवधि बढ़ा दी है.लेकिन पिछले काफी वक्त से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बेल मिल सकती है वो जेल से बाहर आ सकते हैं. 

ऐसा प्रतीक हो रहा है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची हाई कोर्ट राहत देने के मूड में नहीं दिख रही. ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट में शुक्रवार 09 अप्रैल फिर एक बार लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है. कोर्ट ने जमानत याचिका मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई और लालू यादव के वकील के पक्ष को सुना, जिसके बाद कोर्ट सुनवाई 16 अप्रैल तक टाल दिया. 

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रमजान के महीने में रोजा रखने की घोषणा कर रखी हैं ताकि उनके पापा (लालू यादव) की हालत में सुधार हो और उनको न्याय मिल सके. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके भी दिया है. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें चैत्र नवरात्र की शुभकामना है. 

रोहिणी आचार्य का मानना है कि .. 
सबकी मुरादे पूरी करता.. 
मेरी भी मुरादे सुन ले मौला.. 
रोजा ऐसी इबादत है.. 
सबकी सुनता है तू मौला.. 
मेरे पापा को सेहत दे.. 
हिम्मत और तू ताकत दे.. 
जो रोजा रखता है.. 
सुना है सबकी सुनता है तू मौला..!!                      

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य रोजा रखेंगी.इस आशय का रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है.रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी.पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी.साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूंगी.' 

चैती नवरात्र की शुभकामना के साथ तंज भी 
कुछ देर बाद ही रोहिणी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इनती हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता.आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं.' 

बता चले कि लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप ने अपने पिता की रिहाई के लिए 31 साल पुराने दिनों को याद किया है और #Release_Lalu_Yadav के नाम से मुहिम शुरू की है. इसके तहत तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर अपने पिता की पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिरों में घंटी कौन बचाएगा, जब इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने #Release_Lalu_Yadav भी लिखा है. 

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पटना स्थित आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन करवा चुके हैं. लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने को लेकर वे खुद भी विशेष प्रार्थना और पूजा कर रहे हैं.  

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि रहमतों और बरकतों का महीना माह-ए- रमजान सबको मुबारक हो.हम सबका जीवन ख़ुशियों और रहमतों से भरा हो.सभी राज्य और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए दुआएं करें. देश दुनिया से कोरोना महामारी ख़त्म हो.देश में अमन शांति, आपसी प्रेम, मेलजोल और विश्वास का रिश्ता मजबूत हो.  
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :