कोरोना टीका उत्सव मनाया जाएगा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कोरोना टीका उत्सव मनाया जाएगा

आलोक कुमार 
पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बिहार में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर जयंती तक कोरोना टीका उत्सव मनाया जाएगा.इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है.इस अवसर पर चार लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.  

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को एक सप्ताह औऱ बंद रखने का फैसला लिया है. यानि राज्य भर के सारे शिक्षण संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये एलान किया है. राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक  पूरे बिहार में सभी दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने का निर्देश जारी किया है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कई तरह की बंदिशें लागू की हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल आशिंक लॉकडाउन लागू किया गया है, जरूरत पड़ेगी तो नाइट कर्फ्यू भी लगेगा. 

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल मोहदय की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक होगी. इसकी तारीख बहुत जल्द तय हो जाएगी. सीएम नीतीश ने कहा कि अभी लॉकडाउन पर विचार नहीं हुआ है. नाईट कफ्यू पर भी अभी कोई विचार नहीं है. तीस अप्रैल तक हमलोग देख रहे हैं.इसके बाद आगे समीक्षा करेंगे और तब निर्णय लेंगे.अभी आंशिक रूप से शाम सात बजे से ही दुकान बंद कर दी जाएगी. 


टीकाकरण भी किया जा रहा। 11-14 अप्रैल तक टीकाकरण का विशेष अभियान चले प्रधानमंत्री ने मीटिंग में कहा था. हमलोगों ने यह तय किया है कि टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाया जाये. 4 दिनों में 4 लाख तक टीकाकरण करेंगे. पटना से लेकर नीचे के स्तर तक टीकाकरण का प्रबंध किया जा रहा है. टीकाकरण के बाद लोग ज्यादा सुरक्षित होंगे. अगर टीका लेने के बाद पॉजिटिव हो भी जाते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी. 

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि अब मठ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद किये गये हैं. होम डिलिवरी बंद किये गए. दूकान-मॉल शाम सात बजे बंद हो जायेंगे.होटल में पचीस फीसदी एक साथ होंगे. सिनेमा हाल की क्षमता का 50 फीसदी ही उपयोग होगा.मंदिर, मस्जिद और सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. निजी कार्यालय भी 35 फीसदी कमर्चारी ही आएंगे.पब्लिक ट्रासपोर्ट में 50 फीसदी ही बैठेंगे. 

सीएम ने स्कूल-कॉलेज को 18 अप्रैल तक बंद करने का एलान कर दिया है. सीएम ने प्रशासनिक टीम को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि देश-दुनिया में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है. बिहार में भी मामला तेजी से बढ़ रहा है. पटना में भी कोरोना की रफ़्तार तेज है. 

देर रात पटना पहुंची कुर्ला-पटना एक्‍सप्रेस के सभी 655 यात्रियों की कोरोना जांच 25 टीमों ने की। जांच में 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी पॉजिटिव यात्रियों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में बनाए गए क्‍वारंटाइन सेटर में रखा गया है. 

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची. वैक्सीन की ये खेप पुणे से स्पाइस जेट के विमान से यहां पहुंची है. पुणे से आये कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई सभी जिलों में की जाएगी. 

बता दें कि राज्य में लगातार वैक्सीन की कमी दिख रही थी. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि 9 अप्रैल को वैक्सीन का 9 लाख डोज प्रदेश पहुंचेगा. विभाग के दावे के अनुरूप वैक्सीन पहुंच गया है. देखें वीडियोवैक्सीन को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे राज्य स्वास्थ्य समिति के लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार के अनुसार 'वैक्सीन का खेप पटना पहुंच गया है. इसे विशेष वाहन से राज्य स्वास्थ्य समिति ले जाया जा रहा है.' 

पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीन ले जाने के लिए आई गाड़ी हवाई अड्डे पर ही खराब हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में धक्का दिया. उसके बाद गाड़ी स्टार्ट हुई और वैक्सीन लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के लिए रवाना हुई. 

वाहन चालक ने बताया 'वैक्सीन ढोने के लिए गाड़ी को विशेष तौर पर तैयार किया गया है. इसमें लगे रेफ्रिजरेटर के चालू रहने पर कभी-कभी गाड़ी स्टार्ट करने में परेशानी होती है. लेकिन अब ठीक है. 
कोविशील्ड वैक्सीन का 9 लाख डोज पटना एयरपोर्ट पर उतरा. उसे राज्य स्वास्थ्य समिति ले जाने की बात थी. इसके लिए इयरपोर्ट पर विशेष वाहन भेजा गया था. उक्त गाड़ी एयरपोर्ट पर ही खराब हो गई.बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची. वैक्सीन की ये खेप पुणे से स्पाइस जेट के विमान से यहां पहुंची. पुणे से आये कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई सभी जिलों में होगी. राज्य में लगातार वैक्सीन की कमी दिख रही थी.गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि 9 अप्रैल को वैक्सीन का 9 लाख डोज प्रदेश पहुंचेगा. विभाग के दावे के अनुरूप वैक्सीन पहुंच गयी है. 
इस बीच बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरा लहर से लोगों के बीच में दहशत समा गया है.वहीं राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है.हम सभी को पहले से ज्यादा सर्तकता बरतने की जरूरत है. इस साल में बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 2174 नए मामले सामने आए हैं. 
्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 2174 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बीते 01अप्रैल को 488, 02अप्रैल को 662, 03अप्रैल को 836, 04अप्रैल को 864, 05अप्रैल को 935, 06 अप्रैल को 1080 और 07अप्रैल को 1527 पॉजिटिव पाये गये.विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन बुधवार को रिकार्ड 1527 नए मामले सामने आए, इनमें अकेले पटना में 522 मिले. 

शुक्रवार को पटना में 661 नए मामले सामने आए हैं. पटना के अलावे अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 163, बेगूसराय में 15, सारण में 71, सहरसा में 39, वैशाली 23, प. चंपारण में 34, पूर्वी चंपारण 19, जहानाबाद 73, मुजफ्फरपुर 106, नालंदा 53, नवादा 35, मुंगेर 70, समस्तीपुर 58, भोजपुर 50, दरभंगा 24, औरंगाबाद 19, गया में 191, सुपौल 17, पूर्णिया 58, रोहतास 52 मामले सामने आए हैं.जबकि कोरोना संक्रमण के 9357 एक्टिव मामले हैं.वहीं विगत 24 घंटे में कुल 90,751 सैम्पल की जांच हुई है.अबतक कुल 2,65,048 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 96.03 हो गया है. 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के मामले हमारे राज्य में बढ़ते जा रहे हैं, इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. टेस्टिंग में बढ़ोतरी, वैक्सीनेशन का काम जारी है. अब लगभग 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं. बिहार के बहुत से लोग जो बाहर गए हैं और वहां कोविड मामले बढ़ने से वापस आ रहे हैं. उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां हो गई हैं. महाराष्ट्र से जो रेल आ रहे हैं, उन लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही टेस्टिंग का इंतजाम किया गया है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :