तेजस्वी यादव का राजनीतिक कद बढ़ता ही जा रहा है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

तेजस्वी यादव का राजनीतिक कद बढ़ता ही जा रहा है

आलोक कुमार 
मधुबनी. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का राजनीतिक कद बढ़ता ही जा रहा है.मधुबनी में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया. राजद नेता तेजस्वी यादव के आने की सूचना फैलते ही महमदपुर गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पीड़ितों के आंगन लोगों से ठसाठस भर गये.तेजस्वी यादव को देखने के लिए लोग घरों की छतों पर धूप में खड़े रहे.आज मधुबनी नरसंहार पीड़ितों से मिलने बेनीपट्टी के महमदपुर गांव पहुंचे थे.उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक ललित यादव, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक फैयाज अहमद सहित कई नेता भी पहुंचे थे. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महमदपुर गांव पहुंचकर पीड़ितों का दुःख-दर्द साँझा कर 6 लाख की आर्थिक मदद की.और यह कहा कि नरसंहार पूर्ण रूप से सत्ता संरक्षित और प्रायोजित है.यह सवाल किया कि नरसंहार में नामजद एक भी अभियुक्त की अभी तक गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई है?पुलिस दोषियों को गिरफ़्तार करने की बजाय उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का काम कर रही है. 

बता दें कि होली के दिन गोलीबारी में पांच व्यक्ति की मौत हुई थी. तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को पीड़ित परिवार के घर आकर मिलना चाहिए. उनका दर्द बांटना चाहिए. लेकिन 1 सप्ताह के बाद उनका बयान आया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.यह नरसंहार हुआ है.  

आगे कहा कि झकझोर देने वाली यह घटना हुई है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इसकी स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को फांसी की सजा देने की जरूरत है.उन्होंने आईजी पर भी निशाना साधते हुए बताया कि वे आते हैं लेकिन पीड़ित परिवार से ना मिलकर जांच करने की बात थाना पर करते हैं. रिपोर्ट यहां के पुलिस अधिकारी देंगे. उसी पर कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा, पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यह नरसंहार हुआ है. अगर समय रहते पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचता तो घटना नहीं घटती. सूबे में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. यादव को देखने लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. वे करीब 1 घंटे तक वहां रहे और पीड़ित परिवार से बातचीत की. 

पीड़ितों से मिलने के बाद तेजस्वी आक्रामक दिखे. घटना पर दुख जताते हुए इसके लिए स्पष्ट तौर पर स्थानीय पुलिस, बेनीपट्टी के भाजपा विधायक और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में अपराधियों का शासन चल रहा है.बिहार में राक्षस राज है. रावण संगठन चलाया जा रहा है.प्रशासन को इस संगठन के संबंध में पता नहीं है.मुख्यमंत्री कहते हैं कि सूबे में न्याय के साथ विकास हो रहा है, लेकिन महमदपुर का सामूहिक हत्याकांड सरकार, प्रशासन एवं भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री पर सवाल खड़े कर रही है.मुख्यमंत्री को इस घटना की जिम्मेवारी लेनी चाहिए. सीएम व डीजीपी को घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए और उन्हेंं न्याय दिलाना चाहिए. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि महमदपुर हत्याकांड सत्ता के संरक्षण और पुलिस पदाधिकारियों के लापरवाही की देन है.कहा कि वर्तमान एसपी व डीएसपी जब तक यहां बने रहेंगे, तब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा. ऐसे पदाधिकारियों को तुरंत हटाना चाहिए.आगे से ऐसी घटना न घटे, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तस्वीरें सामने आई है.इसकी जांच होनी चाहिए. 

तेजस्वी ने आगे कहा कि पीड़ित अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भाजपा विधायक पर लगा रहे हैं.पीड़ित परिवार सदमें में हैं.मुख्यमंत्री को आंख खोलकर न्याय देना चाहिए.रावण सेना को संरक्षण कौन दे रहे थे, इसकी जांच होनी चाहिए. बहुत दिनों से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर परिवार वालों को बराबर डराया व धमकाया जा रहा था. कहा कि जहां कहीं भी अन्याय होगा, वहां तेजस्वी व राजद पीड़ितों के साथ खड़ा होगा.तेजस्वी ने कहा कि पीड़ित परिवार व इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. सामुहिक हत्याकांड के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक विनोद नारायण झा से पूछताछ होनी चाहिए.पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी मिले. 
मौके पर मधुबनी के नगर विधायक समीर महासेठ, पूर्व विधायक डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व विधायक सीताराम यादव, राजकुमार यादव, पूर्व जिला परिषद राजेश यादव, श्याम कुमार सिंह, फुलहसन अंसारी, विजय चौधरी, मनोज महतो, प्रदीप प्रभाकर, वरूण यादव, सुधीर सहनी, कामेश्वर यादव, अमरेन्द्र चौरसिया, ललित सिंह, संतोष कुमार सुमन सहित राजद के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. 

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक मधुबनी में हुए नरसंहार पर राजद पार्टी कोष से सहायता राशि पीड़ित परिवार को दिया. कल 07अप्रैल 2021 को 11.00 बजे मधुबनी के सर्किट हाउस में  प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे एवं विपक्ष के कई वरीय नेता के साथ बैठक करेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :