हे प्रभु इन्हें माफ कर देना...

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हे प्रभु इन्हें माफ कर देना...

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह को किया नमन.प्रभु येसु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेम, दया और करूणा का संदेश दिया था.कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी लोग यथासंभव घर के अंदर ही प्रार्थना करें. पवित्र बृहस्पतिवार को अंतिम भोजन के दरम्यान प्रभु येसु ख्रीस्त ने 12 शिष्यों का पैर धोते समय कहा कि मैंने प्रभु और गुरु होकर भी धोए पैर तुम्हारे’,तूने भी धोना सबकी जो है भाई तुम्हारे...यह साफ संदेश है कि दूसरों की सेवा करते रहे. 

इस बीच ईसाई समुदाय ने पवित्र बृहस्पतिवार को पवित्र परमप्रसाद की स्थापना और 12 शिष्यों के पैर धोने वाले धार्मिक समारोह में भाग लिया.बताते चले कि शहादत दिवस (पवित्र शुक्रवार) की पूर्व संध्या पर अंतिम भोजन के दरम्यान प्रभु येसु ख्रीस्त ने 12 शिष्यों का पैर धोते समय कहा कि मैंने प्रभु और गुरु होकर भी धोए पैर तुम्हारे’,तूने भी धोना सबकी जो है भाई तुम्हारे... 

गुरुवार को आसनसोल धर्मप्रांत के चेलिडंगा में स्थित संत जोंस चर्च में 12 शिष्यों  विंसेंट कैलाश,अजीत तिग्गा,सुकुमार दास,पीटर हिलारियन,क्लिटॉन फ्रांसिस, विंसेंट फिदेलिश,क्लेमेंट कश्यप, जोन डि'क्रुस,जोसेफ कलिंगन,लाजरूस दास,जेम्स गाब्रिएल और स्टैनली मरांडी के पाद-प्रक्षालन की रस्म अदा की गयी.प्रमुख चर्चों में एक संत जोंस चर्च के प्रधान पल्ली पुरोहित ने पवित्र मिस्सा, पाद-प्रक्षालन आराधना का नेतृत्व किया.इस अवसर पर फादरों ने अपने शिष्यों के पाद-प्रक्षालन की रस्म अदा की.इस मौके पर गायन मंडली ने ‘ मैंने प्रभु और गुरु होकर भी धोए पैर तुम्हारे, तुम्हें भी है धोना जो हैं भाई तुम्हारे’ भजन गाया.  

मन्नत उतारने के लिए बेतिया मिशन स्कूल से अवकाश प्राप्त शिक्षक जोसेफ माइकल ने प्रभु येसु ख्रीस्त की नसीहत ‘मैंने प्रभु और गुरु होकर भी धोए पैर तुम्हारे’,तूने भी धोना सबकी जो है भाई तुम्हारे...को पालन करते हुए 12 यूथ का पैर धोए और चुम्बन किये.उन्होंने एक गुरु और शिष्य का अनोखा संबंध की एक परम आदरणीय गुरु जी ने सबके गुरु प्रभु यीशु ख्रीस्त के पद चिन्हों को दिल में अपनाये. आज अपने शिष्य समान बच्चों के पांव धों कर अपने प्रेम की परिभाषा को दर्शाया है  जैसा कि प्रभु येसु ने अपने शिष्यों के लिए किया! इससे बड़ा क्या प्रेम हो सकता है? मैं जॉय सर को तहे दिल से नमन करता हूँ!  


पवित्र शुक्रवार का संदेश है कि 'हे प्रभु इन्हें माफ कर देना, यह नहीं जानते यह क्या कर रहे हैं'.क्रूसित होने के बाद भी प्रभु येसु ख्रीस्त माफ करने की बात करते हैं. हे प्रभु इन्हें माफ कर देना, यह नहीं जानते यह क्या कर रहे हैं. प्रभु येसु के यह शब्द उन लोगों को माफ करने के लिए थे जो उनको क्रूस पर लटका रहे थे. इन शब्दों से पता चलता है कि उनका हृदय कितना विशाल था.उनके त्याग, बलिदान, समाज हित का संदेश देने के लिए गुडफ्राइडे पर चर्चो में प्रार्थना सभाएं हुई. 

पवित्र शुक्रवार को इस दिन ईसाई पवित्र क्रूस को चूमते हैं और क्रूस की आराधना करते हैं.इस बार कोरोना के कारण चूमने नहीं दिया गया.लोगों ने हाथ जोड़कर सूली पर चढ़ाएं ईसा मसीह को नमन किये. 
इस दिन सुबह से ही ईसाई समाज के घरों में गमगीन माहोल रहा.लोगों ने उपवास और परहेज रखकर प्रभु येसु को याद किया.दोपहर में चर्चो में गुड फ्राइडे की प्रार्थना सभाएं हुई. ईसाई समाज एक सप्ताह से दुख का सप्ताह बना रहा था.चर्चो में प्रार्थना सभा, प्रवचन आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं.बाईबल के संदेशों पर प्रकाश डाला गया.  


बेतिया की स्वाति सुनील ने कहा कि किसने मारा मेरे मसीहा को ?  
वह हत्यारा कौन है? 
किसने क्रूस पर चढ़ाया मेरे मसीहा को? 
वह कातिल कौन है? 
किसने असहनीय दुख दिया मेरे मसीहा को? 
वह दोषी कौन है? 
दोष में किस पर मढ़ू किसने मारा मेरे मसीहा को? 
हां आज इस हकीकत से वाकिफ हुआ हूं मैं. 
मैं दूसरों पर इल्जाम लगाता रहा. 
गुनाहगार तो मैं खुद हूं.मैं देख नहीं सका, 
हां मैंने मारा मेरे मसीहा को हां  
हां मैंने मारा मेरे मसीहा को  
यह दोष में किस पर लगाऊ  
जब खुद अपराधी में ही हूं. 

जब मै पाप कर प्रभु से दूर चला गया तो मुझे पास बुलाने के लिए मेरे प्रभु ने खुद को क्रूस पर कुर्बान किया.जब मैं निंदा करते हुए दूसरों की बुराई करते हुए प्रभु से दूर चला गया तब क्रूस पर मेरा प्रभु तंग आ गया.जब मैंने अपने से बड़ों का अपमान किया अपने छोटो का तिरस्कार किया तब मेरे प्रभु ने मेरे लिए कु्स पर घोर कष्ट पीड़ा सही. 

जब मैंने अपने माता पिता अपने परिजनों का परित्याग किया उनकी बातों को ना माना उनका अपमान किया तब मेरे मसीहा ने मेरे इस अपराध को क्रूस के नीचे गिरकर सहन किया.हां मैंने मारा मेरे मसीहा को,हां मैंने मारा मेरे मसीहा को. मेरी मसीहा मुझे माफ कर देना मैंने तुझे मार डाला , उसने प्यार से सहलाकर मुझसे कहा, बस करो परामर्श मेरा लेकर मेरे लहू से अपने दोष को साफ करो अपने आप को पापों से मुक्त करों. मैं जल्दी आ जाऊंगा तुझ संग साथ रहने सदा सर्वदा.  

लतौना पल्ली के भक्तगण चर्च में आकर गुड फ्राइडे का धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिये.आज पूर्ण रूप से उपवास और परहेज का दिन था.रोजा रखने वालों का ख्याल रखा गया. निशु आ रो प्लांट का पानी में बर्फ डालकर पानी को कूल कूल करके शर्बत बनाया. भक्तगण बिस्कुट खाकर व ठंडा पानी  पीकर उपवास और परहेज तोड़ा.व्यवस्थापक विक्टर स्टेफन ने शर्बत और बिस्कुट का प्रबंध किये थे. निशु आ रो प्लांट ने भी सहयोग किया. 

अब ग्रामीण चर्च से भी कर लीजिए झांकी का दर्शन. 
भोजपुर में गुड फ्राइडे के अवसर पर निकाली गई झांकी.इस झांकी में येसु की भूमिका में अमित कुमार,पिलातुस कुलचंद मास्टर,सिपाही रोशन ,कमलचंद,आकाश,माता कमला देवी,निदेशक फादर प्रताप थे. 

ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मार दिया गया.हमलोगों के पाप के कारण विरोधियों के निशाने पर आ गये.विरोधियों के कारण ही ईसा मसीह क्रूसित होकर हमलोगों को बचाया.आज उक्त बलिदान को याद करते हैं.आज के दिन ही उनको सिपाहियों के हवाले किया गया और उनको प्राण दंड की आज्ञा दिया गया.इसकी याद में ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा उपवास और प्रार्थना में समय बिताया. 

दोपहर 3 बजे से क्रूस यात्रा की झांकी युवाओं के द्वारा निकाली गई, जो संध्या 6 बजे मिस्सा-पूजा  समारोह के साथ संपन्न हुआ। इसमें पल्ली पुरोहित फादर फ्रांसिस, फादर प्रताप, सिस्टर्स, बबलू, अजय सन्नी, विक्की, रूपेश अमित समेत 300 विश्वासी उपस्थित थे. 

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रयास तथा भक्तजनों के सहयोग से गुड फ्राइडे को (02 अप्रैल 2021) को कुर्जी चर्च में दोपहर 02 बजे तथा पुन: शाम सात बजे प्रभु येसु के दुख भोग (प्रभु येसु को प्राणदंड के लिए पकड़वाये जाने से लेकर सूली पर चढ़ाए जाने तक ) की कष्टमय यात्रा एवं घटना से सम्बन्धित 'मुसीबत' नामक भजन, भक्तिमय गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम अंतिम बार किया गया. इस बीच ईस्टर की तैयारी में ईसाई धर्मावलम्बी लग गये हैं.हर साल ईस्टर बसंत ऋतु में आता है. 21 मार्च के बाद जब पहली बार चांद पूरा होता है, उसके बाद आने वाले पहले रविवार को ये ईस्टर संडे का पर्व होता है. इस बार ईस्टर 4 अप्रैल 2021 को मनाया जाएगा.  

ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार ईसा मसीह को कई तरह की शारीरिक यातनाएं देकर सूली पर लटका दिया गया था. सूली पर लटकने से पहले भी ईसा मसीह कह रहे थे, प्रभु इन्हें इनकी भूल के लिए माफ कर देना. इसके बाद उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे. जिस दिन ये सब किया गया, उस दिन फ्राइडे का दिन था.इसके बाद ईसा मसीह के शव को एक कब्र में रख दिया गया.  

मान्यता है कि इस घटना के तीसरे दिन रविवार को ईसाह मसीह जिंदा हो गए थे.ईस्टर संडे के दिन गिरजाघरों में एकत्रित होते हैं और येसु की याद करते हैं. उनकी याद में चर्च में मोमबत्तियां जलाते हैं. येसु के जीवित होने की खुशी में एक दूसरे को बधाइयां देते हैं. इसके अलावा बाइबल पढ़ते हैं. 

प्रेरितों की रानी ईश मंदिर,कुर्जी के पल्ली पुरोहित ने  पल्लीवासियों को जानकारी दी गयी है कि सबको क्रूसित प्रभु की शक्ति मिले.शनिवार की रात 7.00 बजे से गिरजाघर के परिसर में पास्का जागरण का मिस्सा शुरू होगा.पास्का रविवार का पहला मिस्सा सुबह 6.00 होगा और दूसरा मिस्सा 7.30 बजे से होगा.दूसरा मिस्सा पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेवास्टियन कल्लूपुरा अर्पित करेंगे. पल्ली पुरोहित ने आगे कहा कि जैसे हम सबों ने अबतक अनुशासित ढंग से पूजन विधि में भाग लिया है वैसे ही हम सब आगे भी करते रहें.इसके पीछे  पल्ली पुरोहित का भय सता रहा है.प्रेरितों की रानी ईश मंदिर,कुर्जी से जुड़े लोगों का निवेदन था कि शनिवार की रात 7.00 से होने वाले मिस्सा का समय में परिवर्तन कर 10 बजे से किया जाए.निवेदन के अनुसार समय में परिवर्तन नहीं किया गया है.कोरोना के कारण असंभव था.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :